25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म ‘पृथ्वीराज चौहान’ के शूटिंग सेट पर धमक पड़े करणी सेना कार्यकर्ता, और फिर…

फिल्म पद्मावत के बाद अब फिल्म 'पृथ्वीराज चौहान' ( Prithviraj Chauhan ) को लेकर विरोध के स्वर मुखर होने लग गए हैं। करणी सेना ( Karni Sena ) के कार्यकर्ताओं ने फिल्म पर आपत्ति जताई है।

2 min read
Google source verification
Karni Sena protest against Film Prithviraj Chauhan in Jaipur Rajasthan

जयपुर।

फिल्म पद्मावत के बाद अब फिल्म 'पृथ्वीराज चौहान' ( Prithviraj Chauhan ) को लेकर विरोध के स्वर मुखर होने लग गए हैं। करणी सेना ( Karni Sena ) के कार्यकर्ताओं ने फिल्म पर आपत्ति जताई है। कार्यकर्ताओं ने रविवार को जमवारामगढ़ के पास चल रही फिल्म की शूटिंग रुकवा दी। निर्देशक को आगे शूटिंग नहीं करने की चेतावनी दी। कार्यकर्ताओं का कहना है कि फिल्म में कहानी वॉरियर (योद्धा) के रूप में नहीं बल्कि प्रेमकथा के रूप में फिल्माई जा रही है। करनी सेना का कहना है कि स्क्रिप्ट पहले इतिहासकारों को दिखाई जाए, उसके बाद ही शूटिंग करने दी जाएगी।

दरअसल, बड़े बजट और एतिहासिक विषय पर बन रही फिल्म 'पृथ्वीराज चौहान' की शूटिंग जयपुर के निकट जमवारामगढ़ के पास चल रही थी। करणी सेना के समर्थकों ने वहां पहुंचकर शूटिंग को रुकवा दिया। साथ ही फिल्म निर्देशक चन्द्रप्रकाश द्विवेदी को आगे शूटिंग नहीं करने की चेतावनी भी दी।


इसलिए किया जा रहा है विरोध

समर्थकों का कहना था कि फिल्म में कहानी वॉरियर नहीं बल्कि प्रेमकथा के रूप में है। शूटिंग से पहले इतिहासकारों के पैनल को स्क्रिप्ट सुनानी या पढ़ानी होगी, इसके बाद ही शूटिंग की अनुमति मिलेगी। समर्थकों ने संजय लीला भंसाली के साथ जयपुर में हुई घटना का भी जिक्र किया। करणी सेना के इस विरोध का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है।


जाने फिल्म के बारे में

फिल्म में मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार हैं, जो होली से पहले ही शूट करके मुम्बई रवाना हो गए थे। वहीं मुम्बई में इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज और इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन सहित फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली सभी तरह की संस्थाओं ने कोरोना के चलते फिल्मों की शूटिंग बंद करने का फैसला किया है। इस आदेश के बाद अब 'पृथ्वीराज चौहान' के क्रू मेम्बर्स और एक्टर्स मुम्बई जाने की प्लानिंग में लग गए हैं।


वार सीन हो रहा था शूट
जैसलमेर के बाद फिल्म की शूटिंग पिछले कुछ दिनों से जमवारामगढ़ के पास एक गांव में हो रही थी। यहां फिल्म का महत्वपूर्ण सीन शूट किया जा रहा था। अक्षय कुमार ने भी जाने से पहले अपने कुछ वार सीन शूट किए थे, जिसके बाद चन्द्रप्रकाश द्विवेदी भीड़ के साथ वार सीन शूट कर रहे थे। इसी बीच करणी सेना के कुछ समर्थक नारेबाजी करते हुए शूटिंग लोकेशन पर पहुंच गए और वहां निर्देशक के साथ बातचीत कर शूटिंग को आगे के लिए स्थगित करवाया।


करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह का कहना है कि हम निर्देशक चन्द्रप्रकाश द्विवेदी से मिले हैं और फिल्म की स्क्रिप्ट को हमारे इतिहासकारों के पैनल को दिखाने की बात कही है। हमने सुना है कि कहानी वॉरियर के रूप में नहीं बल्कि प्रेम कथा के रूप में प्रस्तुत होगी। ऐसे में जब तक स्क्रिप्ट नहीं सुनेंगे और इतिहासकार कहानी से संतुष्ट नहीं होंगे, तब तक शूटिंग नहीं होने देंगे।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग