जयपुर। करवा चौथ को लेकर महिलाएं उत्साहित हैं। वहीं दुकानदार भी पूरी तरह से तैयारियों में जुटे हैं। एक ओर जहां पूजन के लिए मिट्टी के करवे बिक रहे हैं वहीं चीनी के करवे भी खूब खरीदे जा रहे हैं। शहर में चीनी के करवे का उत्पादन भारी संख्या में हो रहा है। चीनी के करवों की बाजार में काफी मांग है। इसके चलते इन्हें बनाने वाले दिन—रात लगे हुए हैं। हलवाई की दुकानों के अलावा अस्थायी दुकानों पर भी बड़ी संख्या में चीनी के करवे देखे जा सकते हैं।