31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Karwa Chauth 2022 : मौसम विभाग ने दिया संकेत, जानिए आपके शहर में कितने बजे निकलेगा करवा चौथ का चांद

निर्जल उपवास की तप ऊर्जा को मन में संचित कर नख-शिख सोलह शृंगार से अलंकृत सुहागिनें करवा चौथ का पर्व गुरूवार को मना रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
karwa chauth 2022

जयपुर.निर्जल उपवास की तप ऊर्जा को मन में संचित कर नख-शिख सोलह शृंगार से अलंकृत सुहागिनें करवा चौथ का पर्व गुरूवार को मना रही है। इस मौके पर शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देकर महिलाएं पति की मंगलकामना करेगी। सिद्धि—व्यातिपात योग,सवार्थसिद्धि, कृतिका—रोहिणी नक्षत्र सहित अन्य योग संयोगों में महिलाएं अखंड सुहाग की लंबी उम्र की कामना लिए पूरी तैयारियां कई दिनों पहले से शुरू कर दी थी। एक दिन पूर्व महिलाओं ने मेंहदी रचाई। बाजारों के साथ ही आनलाइन फेशनबेेल सामानों की खरीददारी परवान पर रही।

यह भी पढ़ें : Karwa Chauth 2022 : ऐसे बनता है जयपुर में चीनी का करवा, देखें तस्वीरें

आज सुबह से महिलाओं ने कथा सुनकर, 16 श्रृंगार कर बडे—बुजुर्गों का आर्शीवाद लिया। कथा सुनने के साथ ही भगवान गणेश, चौथ माता और फिर चंद्र देव की पूजा की। इसके साथ ही उदयापन में सुहाग का सामान देने के साथ ही, 13 महिलाओं को भोजन करवाया जाएगा। पति ने पत्नी के लिए तोहफों में मोबाइल, ज्वैलरी के साथ ही एक निश्चित बचत राशि देंगे।
ज्योतिषविदों के मुताबिक जयपुर में चंद्रोदय रात 8.21 बजे होगा। वहीं जयपुर में मौसम साफ रहेगा।


यह भी पढ़ें : Karwa Chauth special: उनका सुहाग भले ही अब इस दुनिया में नहीं, लेकिन वे हर साल उनकी याद में रखती हैं करवा चौथ का व्रत

—चंद्रोदय—रात 8.21 बजे
—पूजन का श्रेष्ठ मुहूर्त— रात 8.21 से रात 9 बजे तक
—कथा सुनने का श्रेष्ठ मुहूर्त— सुबह 10.47 से दोपहर 1.30 बजे तक
—शाम को 4.31 से 5.57 बजे तक