
सही उत्तर: (D) पवन कुमार चामलिंग
पवन कुमार चामलिंग भारत के सिक्किम राज्य के मुख्यमंत्री हैं। चामलिंग राजनैतिक दल सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के संस्थापक अध्यक्ष है, जो 1994 से लगातार सिक्किम में शासन में है। पवन कुमार चामलिंग के नाम सबसे लंबे समय (23 साल 4 महीने और 17 दिन) तक सीएम रहने का रिकार्ड है।
2014 विधानसभा चुनावों में सिक्किम डेमोक्रेटिक पार्टी (एसडीएफ) को 32 में से 22 सीटें हासिल हुई।
चामलिंग ने पश्चिम बंगाल के ज्योति बसु के उस रेकॉर्ड को तोड़ दिया जिसे तोड़ पाना देश में अब तक लगभग असंभव माना जा रहा था। वह था सबसे लंबे 24 सालों तक सीएम बने रहने का रेकॉर्ड। ज्योति बसु 23 सालों तक सीएम बने रहे थे। 12 दिसंबर 1994 को पहली बार पवन कुमार सिक्किम के मुख्यमंत्री चुने गए थे। उनके विरोधी भी मानते है कि उन्हें हटाना अभी आने वाले सालों में आसान नहीं दिख रहा है। पवन कुमार ने नर बहादुर भंडारी सरकार में मंत्री थे। उन्होंने भंडारी से ही राजनीतिक दांव पेच सीखा, लेकिन बाद में उन्हें तानाशाह बताकर उनसे रास्ते अलग कर लिए गए। अभी देश में अगर इनके रेकॉर्ड तोड़ने के आस-पास कोई दूसरे सीएम है तो वह हैं ओडिशा के नवीन पटनायक जो 2000 से राज्य के लगातार सीएम बने हुए हैं।
Updated on:
17 Oct 2018 04:48 pm
Published on:
17 Oct 2018 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
