13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसीआर भरने का मामला: मंत्री महेश जोशी के बयान पर भड़के मंत्री खाचरियावास, कहा— बेवजह गुलामी ​ठीक नहीं..

ब्यूरोक्रेसी के कामकाज को लेकर एसीआर भरने के मामले में गहलोत सरकार के मंत्री अब आमने सामने हो गए है।

1 minute read
Google source verification
एसीआर भरने का मामला: महेश जोशी के बयान पर भड़के खाचरियावास, कहा— बेवजह गुलामी ​ठीक नहीं..

एसीआर भरने का मामला: महेश जोशी के बयान पर भड़के खाचरियावास, कहा— बेवजह गुलामी ​ठीक नहीं..

जयपुर। ब्यूरोक्रेसी के कामकाज को लेकर एसीआर भरने के मामले में गहलोत सरकार के मंत्री अब आमने सामने हो गए है। मंत्री महेश जोशी का ब्यूरोक्रेसी के पक्ष में बयान आने के बाद गुरुवार को मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भड़के हुए नजर आए। खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के अफरशाही के बेकाबू होने के बयान पर महेश जोशी ने कहा कि मेरे विभाग में मुझे सारे अधिकार है। इस पर खाचरियावास ने निशाना साधते हुए कहा कि आप खुलकर बोलिए न। बेवजह गुलामी नहीं करनी चाहिए। आपने अगर गुलामी का ठेका ही ले लिया है तो लीजिए ना। खाचरियावास ने कहा कि महेश जोशी मुझसे 10—15 साल सीनियर नेता है। वे तो यह साफ बताएं कि आईएएस की एसीआर लिख रहे हैं क्या। अगर लिख रहे हैं तो इसका मतलब मुख्यमंत्री सचिवालय उनके साथ खड़ा है। यह सवाल व्यवस्था का है। महेश जोशी झूठ बोल रहे हैं। इधर उधर की बात क्यों कर रहे हैं। चलती तो मेरी भी आपसे ज्यादा हैं जो लड़ने और मरने की ताकत रखता है उस प्रतापसिंह को समझा रहे हैं क्या आप। जनता तय करेगी कि किसकी चलती है। मैंने एसीआर भरने का अधिकार मंत्रियों को देने का मुद्दा उठाया, मेरे मुद्दे का कोई खंडन करेगा तो बात सुनेगा।

यह भी पढ़े — जयपुर जिले में लगी आचार संहिता, जानिए क्यों..

खाचरियावास ने कहा— मुझे लड़ना भी आता है और मरना भी..

खाचरियावास ने कहा कि कोई मंत्री यह कहे कि मेरी एसीआर लिखने की इच्छा नहीं है तो मैं भी देखना चाहता हूं, ऐसा कौन मंत्री कह रहा है। कल एक मंत्री जोशी कह रहे थे कि हमारे सब काम हो रहे हैं। वे तो काम हमारे भी हो रहे हैं। आप ही ज्यादा पावरफुल नहीं हैं। मेरे से ज्यादा पावरफुल हैं क्या? मुझे लड़ना आता है और मरना भी आता है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग