10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के किसानों ने अब ‘डबल इंजन’ सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, जानें किस तरह से आगे बढ़ेगा आंदोलन?

Kisan Andolan in Rajasthan : प्रदेश के प्रमुख किसान संगठनों में से एक किसान महापंचायत ने राज्य सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गारंटी को लेकर कानून बनाने की मांग की है। इस मांग को लेकर ये संगठन लंबे वक्त से आंदोलनरत है।

less than 1 minute read
Google source verification
Kisan Mahapanchayat ajmer delhi jaipur kooch protest plan

जब शोले के 'वीरू' ने राजस्थान से लड़ा लोकसभा चुनाव, जानें राजनीति के किस दिग्गज को करारी मात देकर बने सांसद?

पहले होगा जयपुर कूच
[typography_font:14pt]किसान महापंचायत अध्यक्ष रामपाल जाट ने जयपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस के ज़रिए आगामी आंदोलन की जानकारी दी। उन्होंने 11 मार्च को अजमेर से जयपुर तक ट्रेक्टर रैली से कूच का इरादा भी बताया। इस कूच में लगभग 500 ट्रैक्टरों के साथ किसान अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे।

[typography_font:14pt]फिर दिल्ली करेंगे कूच
[typography_font:14pt]किसान महापंचायत के इस आंदोलन की रणनीति के मुताबिक़ अगर राजस्थान की सरकार एमएसपी गारंटी पर क़ानून बनाने के प्रति सकारात्मक रुख नहीं दिखाती है, तो फिर किसान जयपुर से दिल्ली की ओर कूच करेंगे।

[typography_font:14pt]यह भी पढ़ें : सचिन पायलट के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर आ गया सबसे बड़ा अपडेट

'गांव बंद' का भी ऐलान

[typography_font:14pt;" >किसान महापंचायत ने आंदोलन की रूपरेखा में 'गांव बंद' का भी ऐलान किया है। किसान नेता रामपाल जाट ने कहा कि सरकार किसान आंदोलन को दबाने की भरपूर कोशिशें कर रही हैं। आगामी आंदोलन में यदि सरकार ने कहीं व्यवधान डाला तो 'गांव बंद' आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 'गांव बंद' आंदोलन में राजस्थान के लगभग 45 हज़ार से भी ज़्यादा गांव शामिल होंगे। इसके तहत आपातकालीन स्थिति को छोड़कर कोई भी ग्रामीण गांव से बाहर की यात्रा नहीं करेगा।


''किसानों के हितों से जुड़े हर आंदोलन में किसान महापंचायत शामिल रहता है। हम हर उस आंदोलन में साथ हैं जो सत्य-शान्ति और अहिंसा से लड़ा जाता है।'' -- रामपाल जाट, किसान महापंचायत