
Amit Shah
सहकार किसान सम्मेलन गंगापुर राजस्थान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा आजकल गहलोत साहब लाल रंग और लाल डायरी से बहुत डरते है। लेकिन वे डर क्यों रहे हैं?...लाल डायरी के अंदर काले कारनामें छुपे हुए हैं। लाल डायरी में करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का ब्यौरा है। काले कारोबार का काला चिट्ठा लाल डायरी में है। राजस्थान के गंगापुर सिटी के गांव थड़ी में आयोजित किसान सहकार सम्मेलन आज शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिस्सा लिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे अंतरिक्ष मिशन को नई गति और ऊर्जा दी...आज मैं नारे लगाने वालों से कहना चाहता हूं कि नारे लगाने की बजाय चंद्रयान को आगे बढ़ाया होता तो नारे लगाने की नौबत नहीं आती।
भाजपा ने किसानों के लिए कई योजनाएं शुरू की
कांग्रेस सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसानों के लिए कई योजनाएं शुरू की और हर साल 6 हजार रुपए किसान सम्मान निधि के रुप में दे रही है। राजस्थान में किसानों को बिजली नहीं मिल रही है और बिजली खरीदी में भी धांधली की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Kisan Sahakar Sammelan : अमित शाह ने किसानों को किया आगाह, 2024 से पहले 2023 के हैं चुनाव
इफको ने किया किसान सहकार सम्मेलन का आयोजन
किसान सहकार सम्मेलन का आयोजन इफको ने किया है। इस कार्यक्रम अमित शाह मुख्य अतिथि व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला विशिष्ट अतिथि हैं। इस कार्यक्रम में किसानों के हित, पर्यावरण सुरक्षा एवं टिकाउ खेती करने में इफको नैनो उवरकों के योगदान पर चर्चा की जाएगी।
यह भी पढ़ें - Rajasthan : ओम बिरला व अमित शाह आज गंगापुर सिटी आएंगे, किसान सहकार सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
Updated on:
26 Aug 2023 03:28 pm
Published on:
26 Aug 2023 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
