Jaipur Housing Scheme: जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के सस्ते भूखण्ड खरीदने के लिए अंतिम तिथि नजदीक आती जा रही है। काउंट डाउन शुरू हो चुका है। अब केवल 6 दिन बचे हैं। जेडीए की तीनों आवासीय योजना में कुल 765 भूखण्डों की लॉटरी निकाली जाएगी। इसके लिए 5 जून तक 16, 837 आवेदन जमा हो चुके हैं। आवेदन प्रक्रिया 12 जून तक जारी रहेगी।
जेडीए की ओर से गंगा विहार आवासीय योजना, यमुना विहार आवासीय योजना और सरस्वती विहार आवासीय योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। आवेदन फॉर्म 13 मई से भरे जा रहे हैं, जो आगामी 12 जून तक भरे जाएंगे। भूखण्डों की लॉटरी आगामी 2 जुलाई को खुलेगी।
1-गंगा विहार आवासीय योजना
कुल भूखण्ड -233
अब तक आवेदन जमा-4964
2-यमुना विहार आवासीय योजना
कुल भूखण्ड-232
अब तक आवेदन जमा-3852
3-सरस्वती विहार आवासीय योजना कुल भूखण्ड-300
अब तक आवेदन जमा-8021
कुल आवेदन अब तक जमा-16837
यूं तो जेडीए ने तीन आवासीय योजनाओं के लिए आवेदन मांगे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा क्रेज सरस्वती विहार आवासीय योजना में देखने को मिला है। यहां सबसे अधिक आवेदन जमा हुए हैं। इसका एक कारण यह भी है कि यह तीनों आवासीय योजना में सबसे सस्ते भूखण्ड यही पर मिल रही है। यहां की रिजर्व प्राइस मात्र 11 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर की है, जबकि गंगा विहार आवासीय योजना की 14 हजार तो यमुना विहार की 15,500 रुपए प्रति वर्ग मीटर की है। इस कारण इस योजना में सबसे अधिक आवेदन अब तक जमा हुए हैं।
Updated on:
06 Jun 2025 04:49 pm
Published on:
06 Jun 2025 04:34 pm