11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

JDA Lottery: गंगा, यमुना और सरस्वती विहार योजना में जानिए कितने जमा हुए आवेदन, अंतिम तिथि 12 जून

JDA Plot Application Last Date,: 2 जुलाई को खुलेगी लॉटरी, जेडीए की तीन योजनाओं में कुल 765 भूखण्डों की होगी आवंटन प्रक्रिया, सरस्वती विहार बनी पहली पसंद, सबसे सस्ते भूखण्डों के कारण सबसे अ​धिक जमा हुए आवेदन।

जयपुर

Rajesh Dixit

Jun 06, 2025

Jaipur Housing Scheme: जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के सस्ते भूखण्ड खरीदने के लिए अंतिम तिथि नजदीक आती जा रही है। काउंट डाउन शुरू हो चुका है। अब केवल 6 दिन बचे हैं। जेडीए की तीनों आवासीय योजना में कुल 765 भूखण्डों की लॉटरी निकाली जाएगी। इसके लिए 5 जून तक 16, 837 आवेदन जमा हो चुके हैं। आवेदन प्रक्रिया 12 जून तक जारी रहेगी।

लॉटरी दो जुलाई को खुलेगी

जेडीए की ओर से गंगा विहार आवासीय योजना, यमुना विहार आवासीय योजना और सरस्वती विहार आवासीय योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। आवेदन फॉर्म 13 मई से भरे जा रहे हैं, जो आगामी 12 जून तक भरे जाएंगे। भूखण्डों की लॉटरी आगामी 2 जुलाई को खुलेगी।


यह भी पढ़ें: Digital Services: राजस्थान में प्रमाण पत्र सेवाएं हुईं और आसान,अब व्हाट्सएप पर भी मिलेंगे जन्म, मृत्यु और विवाह प्रमाण पत्र

एक नजर में जानें जेडीए योजनाओं में भूखण्ड व आवेदकों की संख्या

1-गंगा विहार आवासीय योजना
कुल भूखण्ड -233
अब तक आवेदन जमा-4964

2-यमुना विहार आवासीय योजना
कुल भूखण्ड-232
अब तक आवेदन जमा-3852

3-सरस्वती विहार आवासीय योजना कुल भूखण्ड-300
अब तक आवेदन जमा-8021

कुल आवेदन अब तक जमा-16837

सरस्वती नगर में सबसे ज्यादा क्रेज, जानें कारण

यूं तो जेडीए ने तीन आवासीय योजनाओं के लिए आवेदन मांगे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा क्रेज सरस्वती विहार आवासीय योजना में देखने को मिला है। यहां सबसे अधिक आवेदन जमा हुए हैं। इसका एक कारण यह भी है कि यह तीनों आवासीय योजना में सबसे सस्ते भूखण्ड यही पर मिल रही है। यहां की रिजर्व प्राइस मात्र 11 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर की है, जबकि गंगा विहार आवासीय योजना की 14 हजार तो यमुना विहार की 15,500 रुपए प्रति वर्ग मीटर की है। इस कारण इस योजना में सबसे अधिक आवेदन अब तक जमा हुए हैं।

यह भी पढ़ें: Rajasthan Smart City: राजस्थान के 16 शहर बनेंगे क्लीन एंड ग्रीन सिटी, स्मार्ट सुविधाओं से होगा विकास, जानें पूरी योजना