13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना वारंट के गिरफ्तार कर सकती है आरपीएफ, स्थापना दिवस पर जानिए रोचक बातें

आरपीएफ का स्थापना दिवस एक सप्ताह तक चलेगा और इसमें रेल यात्रियों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही लोगों को ट्रेन में होने वाली घटनाओं के बारे में भी सचेत किया जाता है। इस दिन यात्री सुरक्षा का संकल्प भी लिया जाता है।

less than 1 minute read
Google source verification
 RPF  Raising Day

नूपुर शर्मा /जयपुर

रेलवे सुरक्षा बल अपना 38 वां स्थापना दिवस मना रही है। ये भारत के सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा बलों में से एक है। यह रेल यात्रियों की सुरक्षा, भारतीय रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में रेलवे सुविधाओं के उपयोग की निगरानी के लिए जिम्मेदारी वहन करती है।

आरपीएफ 24 घंटे है मौजूद

आरपीएफ का स्थापना दिवस एक सप्ताह तक चलेगा और इसमें रेल यात्रियों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही लोगों को ट्रेन में होने वाली घटनाओं के बारे में भी सचेत किया जाता है। इस दिन यात्री सुरक्षा का संकल्प भी लिया जाता है।


आरपीएफ केंद्रीय सैन्य सुरक्षा बल है जो पैरामिलिट्री फोर्स के रूप में भी जाना जाता है। इसे अपराधियों को गिरफ्तार करने, जांच करने और मुकदमा चलाने का अधिकार प्राप्त होता है।ये सुरक्षा बल भारतीय रेल मंत्रालय के अधीन होता है। भारतीय रेलवे की क्षमता और छवि बनाने के लिए यह भारतीय रेलवे के अन्य विभागों को भी मदद करता है।

इनकी रचना रेलवे प्रशासन द्वारा 'निगरानी करने' और 'रक्षा' करने के उद्देश्य से की गई थी। बाद में इसे रेलवे सुरक्षा बल का नाम दिया गया और इसे बिना वारंट के गिरफ्तार करने और रेलवे संपत्तियों की रक्षा करने की शक्ति दी गई थी।