21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tattoo Facts: शरीर के इन नाजुक अंगों पर भूलकर भी न बनवाएं टैटू

Tattoo Facts: आजकल युवाओं में टैटू बनवाने का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। भारतीय सैलिब्रिटी या विदेशी, खेल जगत से जुडे खिलाड़ियों में शरीर पर टैटू बनाने का क्रेज देखा गया है, लेकिन अब स्थानीय युवा, युवतियां व महिलाओं में भी टैटू बनवाने का क्रेज बढ़ा है।

2 min read
Google source verification
tattoo_facts.jpg

Tattoo Facts: आजकल युवाओं में टैटू बनवाने का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। भारतीय सैलिब्रिटी या विदेशी, खेल जगत से जुडे खिलाड़ियों में शरीर पर टैटू बनाने का क्रेज देखा गया है, लेकिन अब स्थानीय युवा, युवतियां व महिलाओं में भी टैटू बनवाने का क्रेज बढ़ा है। युवा अपनी बाजु, कंधे पर टैटू बनवाना पसंद कर रहे हैं। युवतियां एवं लड़कियों में भी टैटू को लेकर काफी क्रेज है। युवाओं में टैटू बनवाने को लेकर अलग ही दीवानगी है।

शहर में रोज बनवाते है 4 लाख रुपए के टैटू
अजमेर शहर के लोग विभिन्न क्षेत्रों में स्थित शोरूम व फुटपाथ पर लगी टैटू की दुकान पर रोज कम से कम 4 लाख रुपए के टैटू बनवा लेते हैं। 50 दुकान में 300 से अधिक शहरवासी रोज टेटू बनवाते हैं।

कोई दिल तो कोई माता-पिता के फेस बनवा रहे
टैटू आर्टिस्ट पंकज राजपूत ने बताया कि लड़के पोट्रेट टैटू बनवाना ज्यादा पसंद करते हैं। इसमें रियल फेस बनता है जो कि परमानेंट रहता है। माता व पिता, मोर पंख, घड़ी, लेटर, युवतियों का नाम, शेर, ताज, रेबेल रोज, राउंड बैंड, धार्मिक, भगवान, कंपास टैटू, हॉफ चस्ट रॉक टैटू आदि टैटू लडकों में प्रचलित है।

युवतियों में यह टैटू हैं प्रचलित
टैटू आर्टिस्ट द्वारा टैटू बनाए जाने के दौरान स्किन से खून (ब्लड) आता है, जिसकी वजह से स्किन इन्फेक्शन होने का खतरा रहता है। गांठ (नोड्यूल्स) बन जाते हैं। ऐसे में सावधानी जरूरी है, जहां एक ही सुई का इस्तेमाल हो रहा है वहां टैटू बनवाने से बचें।

मोर पंख, दिल, नाम, रोज, भगवान आदि टैटू बनवाना प्रचलित है। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से कम आयु के युवक-युवतियों व किशोरों के टैटू नहीं बनाए जाते हैं, यह गैर कानूनी है। शहर के फुटपाथ पर टैटू बनाने वाले संदीप सोनी ने बताया कि उसके यहां 500 रुपए से हजारों रुपए तक का टैटू बनाया जाता है। टैटू शोरूम संचालक अंशुल ने बताया कि बहुत महंगे टैटूू भी बनाए जा रहे हैं।

शरीर के कुछ हिस्सों पर टैटू नहीं बनवाना चाहिए। लोगों को अपने जननांग स्थानों, आंख, जीभ और आंतरिक होंठ पर टैटू बनवाने से बचना चाहिए। इसके अलावा, आपको हथेलियों और पैरों के तलवे पर भी टैटू बनवाने से बचना चाहिए।