26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exclusive: वंदेभारत में मिलेगा गट्टे की सब्जी और चूरमा, जानें कितना होगा जयपुर से दिल्ली का किराया

Rajasthan की राजधानी जयपुर के रास्ते अजमेर से दिल्ली के बीच दौड़ने वाली वंदेभारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्री राजस्थानी व्यंजनों के स्वाद का लुत्फ उठा सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_2023-03-23_10-32-39.jpg

देवेंद्र सिंह राठौड़
राजस्थान की राजधानी जयपुर के रास्ते अजमेर से दिल्ली के बीच दौड़ने वाली वंदेभारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्री राजस्थानी व्यंजनों के स्वाद का लुत्फ उठा सकेंगे। वे सफर में चूरमा, जोधपुरी चावल, प्याज की कचौरी समेत कई व्यंजन मंगवा सकेंगे। हालांकि जयपुर से दिल्ली, अजमेर जाने वाले यात्री इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकेंगे। आईआरसीटीसी ने यात्रियों के लिए मेन्यू तैयार कर लिया है। जिसमें राजस्थानी व्यंजनों को प्रमुखता से शामिल किया गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार खानपान की सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को चार्ज देना होगा।

यह भी पढ़ें : कच्चा तेल फिर मजबूत, नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

इस समय मिलेगा नाश्ता, डिनर
आईआरसीटीसी के अनुसार नाश्ता सुबह 8 बजे से 9.30 बजे तक दिया जाएगा। जिसमें चाय, कॉफी, स्नैक्स मिलेगा। ट्रेन अजमेर से सुबह 6.10 बजे रवाना होकर दो घंटे में जयपुर आएगी। इसमें बैठे यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी। इसमें लंच दोपहर 1 बजे बाद दिया जाता है, लेकिन यह ट्रेन दोपहर 12.15 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी। वापसी में इसके नई दिल्ली से शाम को 6.10 बजेे रवाना होने के बाद चाय-नाश्ता दिया जाएगा। रात 8 से 10 बजे तक डिनर मिलेगा। यह सुविधा जयपुर से अजमेर जाने वाले को नहीं मिल सकेगी। क्योंकि वहां ट्रेन रात 10 बजे बाद पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में सियासी गर्माहट, अब सीएम गहलोत ने शेयर किया वीडियो, BJP में मचेगी खलबली !

जयपुर से दिल्ली का डेढ़ हजार तक होगा किराया
वंदेभारत ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस की रफ्तार में (110 किमी प्रतिघंटा) दौड़ेगी लेकिन इसमें किराया उससे 30 फीसदी तक ज्यादा होगा। जयपुर से दिल्ली का सामान्य कोच का किराया लगभग डेढ़ हजार रुपए और एग्जीक्यूटिव कोच का किराया करीब 1900 रुपए होगा। जिसमें रिजर्वेशन, कैटरिंग व जीएसटी चार्ज अलग से जुड़ेगा।