
जयपुर। राजस्थान के सरकारी स्कूलों में दीपावली अवकाश के बाद फिर से स्कूलों व सरकारी दफ्तरों में अवकाश आने वाले हैं। ये अवकाश अलग-अलग जिलों में रहेंगे। आप भी जान लीजिए राजस्थान में 12, 13, 14, 15, 16 नवम्बर को जानें कहां-कहां रहेगी छुट्टी ?
12 नवम्बर-राजस्थान में सात विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हैं। ऐसे में इन विधानसभा में बूथ बनाए गए हैं। जिन स्कूलों में उपचुनाव के लिए बूथ बनाए हैं, वहां उस दिन का सरकारी अवकाश रहेगा।
13 नवम्बर- राजस्थान में जिन सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उन विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवम्बर का सम्पूर्ण अवकाश रहेगा। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र स्कूल-कॉलेज व सरकारी दफ्तर भी बंद रहेंगे।
14 नवम्बर-इस दिन का अवकाश राजस्थान में केवल एक ही जिले में रहेगा। अजमेर जिले में पुष्कर मेला आयोजित होने के कारण 14 नवम्बर को जिला कलक्टर की ओर से स्थानीय अवकाश रखा गया है।
15 नवम्बर- इस दिन गुरु नानक जयंती है। गुरु नानक जयंती के अवसर पर राजस्थान में सभी जगह सरकारी अवकाश रहेगा।
16 नवम्बर-इस दिन शनिवार को स्कूल-कॉलेज तो खुले रहेंगे, लेकिन अधिकांश सरकारी दफ्तरों में अवकाश रहेगा।
17 नवम्बर-इस दिन रविवार है। इस दिन सभी जगह सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
Updated on:
09 Nov 2024 04:19 pm
Published on:
09 Nov 2024 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
