26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटपूतली-बहरोड़ जिले ने किसान पंजीयन में रचा इतिहास, बना प्रदेश में प्रथम

- 1.13 लाख किसानों का हुआ पंजीकरण, 31 मार्च तक जारी रहेगा अभियान

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Mar 16, 2025

कोटपूतली-बहरोड़. राजस्थान सरकार किसानों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी दिशा में प्रदेश में एग्रीस्टेक योजना के तहत फॉर्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिससे किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी और सुगमता से मिल सके। इस अभियान में कोटपूतली-बहरोड़ जिला शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है।
हाल ही में जारी योजना की प्रगति रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक 1,13,112 किसानों का पंजीकरण हो चुका है जो कि कुल लक्ष्य का 75.54त्न है। इस उपलब्धि के साथ कोटपूतली-बहरोड़ ने बाड़मेर 74.84त्न और झालावाड़ 74.29त्न जैसे बड़े जिलों को भी पीछे छोड़ दिया है।

एग्रीस्टेक योजना: किसानों के लिए डिजिटल क्रांति
किसानों को सरकारी योजनाओं से जोडऩे और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा एग्रीस्टेक योजना लागू की गई है। इस योजना के अंतर्गत किसानों का डिजिटल डाटाबेस तैयार किया जा रहा है जिससे उन्हें कृषि अनुदान, बीमा, तकनीकी सहायता, उन्नत बीज और अन्य सरकारी लाभ प्राप्त करने में सुविधा होगी।

प्रशासन और कृषि विभाग की सक्रियता
जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि जिले में किसानों के रजिस्ट्रेशन को लेकर प्रशासन और कृषि विभाग ने पूरी सक्रियता दिखाई। शिविरों के प्रभावी संचालन, जागरूकता अभियान और गांव-गांव जाकर ऑन-स्पॉट पंजीयन की सुविधा देने से कोटपूतली-बहरोड़ जिला यह मुकाम हासिल कर सका।

12 मार्च को ही 4,012 किसानों का पंजीयन
पंजीकरण अभियान को गति देने के लिए 12 मार्च को ही जिले में 4,012 किसानों का रजिस्ट्रेशन किया गया, जिससे यह राज्य में सबसे आगे निकल गया। जिला प्रशासन की सतत मॉनिटरिंग और प्रचार-प्रसार अभियान से किसानों में जागरूकता बढ़ी और वे बड़ी संख्या में शिविरों में पहुंचे।

जिला कलक्टर ने दी बधाई
जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने इस उपलब्धि के लिए स्थानीय प्रशासन, कृषि विभाग, पंचायत राज विभाग और किसान संगठनों को बधाई दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 31 मार्च तक सभी पात्र किसानों का पंजीयन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जो किसान अब तक रजिस्ट्रेशन से वंचित रहे हैं उनके लिए पूरक शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

किसानों को मिल रहें ये लाभ
पंजीकृत किसानों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा।कृषि अनुदान, बीमा और तकनीकी सहायता की सुविधा दी जा रही है।गांव-गांव शिविर लगाकर ऑन-स्पॉट पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कृषि विभाग, पशुपालन विभाग और अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।

31 मार्च तक जारी रहेगा अभियान
जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर 31 मार्च तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि हर किसान योजना से लाभान्वित हो सके। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल के अनुसार प्रदेश में कृषि क्षेत्र को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में कोटपूतली-बहरोड़ जिले का यह पहला स्थान ऐतिहासिक है। प्रशासन और किसानों के संयुक्त प्रयासों से यह जिला प्रदेश का अग्रणी कृषि केंद्र बनने की ओर तेजी से अग्रसर है।