18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर: कुलश्रेष्ठ समाज का दिवाली मिलान, सामाजिक उत्थान पर सार्थक चिंतन-मनन

Kulshreshtha community Diwali Milan Programme in Jaipur : कुलश्रेष्ठ समाज का दिवाली मिलान, सामाजिक उत्थान पर सार्थक चिंतन-मनन

2 min read
Google source verification
Kulshreshtha community Diwali Milan Programme in Jaipur

जयपुर।

जयपुर के टोंक रोड़ स्थित एक पारंपरिक रेस्टोरेंट में जयपुर के कुलश्रेष्ठ जनों ने राजस्थान कुलश्रेष्ठ सभा जयपुर द्वारा आयोजित दिवाली मिलन समारोह में परिवार सहित अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। आमतौर पर एक दूसरे को बधाई और हालचाल पूछने के उद्देश्य से बढ़कर राजस्थान कुलश्रेष्ठ सभा जयपुर के सदस्यों ने यहां अपने सामाजिक उत्थान पर सार्थक चिंतन और मनन किया।


प्रमुख अतिथियों में समाज की संचिता, सानुज और देशभर में कायस्थ समाज का परचम लहराने वाली समाज सेविका शिप्रा कुलश्रेष्ठ ने कई उदाहरण देकर समाज को जागृत करने और आपसी सामंजस्य के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। वर्तमान में बारां में जिला मजिस्ट्रेट सानुज ने युवा पीढ़ी को न्यायिक व्यवस्था में अवसरों से अवगत करवाया तो संचिता ने अपने समाज को सहयोग की भावना और संगठन में शक्ति के मंत्र की याद दिलवाई। जबकि शिप्रा ने बिना किसी शोर शराबे किए असली जड़ तक जाकर समाज सेवा का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि हम किसी विद्यार्थी की असली मदद करना चाहते हैं, तो उनको पाँचवीं कक्षा के बाद से ही उचित मार्गदर्शन की व्यवस्था करें और इसमें उनका पूरा सहयोग मिलेगा।

कार्यक्रम में राजस्थान कुलश्रेष्ठ सभा, जयपुर द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कमल मोहन, सुधीर प्रकाश, संचिता, रंजन प्रकाश और कई महानुभावों द्वारा प्रायोजित इनामों का वितरण अध्यक्ष अवधेश कुमार कुलश्रेष्ठ और महासचिव मयंक कुलश्रेष्ठ द्वारा वितरित करवाया गया। इसी के साथ समाज के सीनियर सिटीजन को भी पचहत्तर वर्ष पूरा होने पर सम्मानित किया गया।

इनविजिबल पेंटिंग जैसी विशिष्ट योग्यता के लिए नीरव कुलश्रेष्ठ को सम्मानित किया गया और समाज को विशेष सहयोग देने के लिए उत्कर्ष, सौरव, मुकुल, आशीष, रोहित, प्रदीप और विजय कुलश्रेष्ठ को भी सम्मानित किया गया।

समाज के सभी लोगों ने मिलकर कार्यक्रम की सराहना की और पारम्परिक भोजन का आनंद भी लिया। दिवाली मिलन और आम सभा के बाद राजस्थान कुलश्रेष्ठ सभा जयपुर के अध्यक्ष अवधेश कुमार कुलश्रेष्ठ ने बताया कि वर्तमान कार्यकारिणी के सभी सदस्यों की टीम भावना और प्रयास से ही यह कार्यकाल सफलतापूर्वक संचालित हो सका है और हम अगली कार्यकारिणी को आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं देते हैं कि वो राजस्थान कुलश्रेष्ठ सभा जयपुर के नाम को और भी आगे लेकर जाएं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग