
pic
जयपुर
हाल ही में बनाए गए नए जिले कोटपूतली - बहरोड़ में दर्दनाक हादसा हुआ है। 24 साल की उम्र में एक युवक की मौत हो गई। हाल ही में उसकी शादी हुई थी और वह जल्द ही पिता बनने वाला था। नई फैक्ट्री में काम पर आया था ताकि ज्यादा पैसा मिल सके, ओवर टाइम कर सके और होने वाले बच्चे के लिए ज्यादा पैसा बचा सके। लेकिन उसके हिस्से में मौत आई वह भी बेहद दर्दनाक। दरअसल कोटपूतली - बहरोड़ जिले में एक बड़ी कैमिकल फैक्ट्री में बड़े बड़े ग्राइंडर की सफाई के दौरान यह हादसा हुआ।
पुलिस ने बताया कि ग्राइंडर की सफाई के दौरान अचानक बिजली सप्लाई शुरु हो गई और उसमें कट जाने से सलमान की जान चली गई। उसके दोस्त रिजवान ने कंपनी मैनेजमेंट पर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने कहा कि कंपनी पर लापरवाही बरतने के आरोप लगे हैं। सभी तरह के आरोप की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: तीन साल की उम्र में पहाड़ सा कष्ट... दादा, दादी, माता, पिता.. एक साथ जली चारों की चिता... मां के इंतजार में रोती रोती सो गई बच्ची...
पुलिस ने बताया कि सलमान की अभी नौ महीने पहले ही शादी हुई थी। शादी के बाद वह किसी दूसरी कंपनी में काम कर रहा था। यहां तो सिर्फ पंद्रह दिन पहले ही ठेकेदार ने भर्ती किया था। सलमान जल्द ही पिता बनने वाला था। उसकी पत्नी एक महीने बाद बच्चे को जन्म देने वाली है। परिवार ने सलमान की मौत के बारे में फिलहाल पत्नी को जानकारी नहीं दी है। मुआवजे और अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन करने की भी सूचनाएं हैं। परिजनों का आरोप है कि पहले सलमान को निजी अस्पताल ले जाया गया और वहां से शव को फिर राजकीय अस्पताल लाया गया।
Published on:
21 Sept 2023 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
