2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“डॉक्टर थीं, सपना था UPSC: दिन में मरीज देखे, रात में पढ़ाई की, बिना कोचिंग पहले ही प्रयास में बनीं IPS”

Dr Aditi Upadhyay Story: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से ताल्लुक रखने वाली अदिति ने पहले BDS की पढ़ाई कर डॉक्टरी की, लेकिन मन प्रशासनिक सेवा की ओर खिंचता रहा।

less than 1 minute read
Google source verification

Doctor To IPS Journey

UPSC Success Story: राजस्थान पुलिस को हाल ही में तीन नई 'लेडी सिंघम' अफसरों की सौगात मिली है। इन्हीं में एक नाम है डॉ. अदिति उपाध्याय का, जिनकी कहानी हर युवा को प्रेरित करती है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी से ताल्लुक रखने वाली अदिति ने पहले BDS की पढ़ाई कर डॉक्टरी की, लेकिन मन प्रशासनिक सेवा की ओर खिंचता रहा।

डॉक्टरी करते हुए भी उनका सपना था कि वे सिविल सेवा में जाएं। दिन में मरीजों का इलाज और रात में यूपीएससी की तैयारी, यही उनकी दिनचर्या बन गई। खास बात ये रही कि अदिति ने इस तैयारी के लिए किसी भी कोचिंग का सहारा नहीं लिया। सिर्फ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से ही गाइडेंस लेते हुए पहले ही प्रयास में 127वीं रैंक हासिल की।

यह भी पढ़ें : पिता को डायलिसिस पर ले जाती, जॉब करती, सेल्फ स्टडी से दूसरे प्रयास में ही सीकर की बेटी बनी IAS

उनका कहना है कि यूपीएससी इंटरव्यू से ठीक पहले उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया था, और उसी आत्मविश्वास के साथ वे सिलेक्ट भी हो गईं। इंटरव्यू से पहले ही उन्होंने डॉक्टर की नौकरी छोड़ दी थी ताकि पूरा फोकस इंटरव्यू पर रहे।
आज डॉ. अदिति उपाध्याय राजस्थान कैडर में बतौर आईपीएस अधिकारी सेवा दे रही हैं। उनकी यह यात्रा सिर्फ करियर शिफ्ट नहीं, बल्कि युवाओं के लिए एक संदेश है, सपने कभी भी बदले जा सकते हैं, बस मेहनत और नीयत सच्ची होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : 1009 अफसरों में सबसे प्रेरणादायक कहानीः ब्रेल लिपि की मदद लिए बिना दृष्टि बाधित युवा दूसरे ही प्रयास में ऐसे बना IAS