
जयपुर/नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत और बहू निहारिका और आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की कंपनियों के बीच शेयर हस्तांतरण मामले की जांच पूरी नहीं करने पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को फटकार लगाई है।
अब ईडी को 17 दिसंबर तक स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। याचिकाकर्ता पूनम भंडारी ने कोर्ट को बताया कि राजे के पुत्र दुष्यंत और पुत्रवधु निहारिका ने 2007 में नियंत होटल्स के नाम से कंपनी की शुरुआत की, इसे ललित मोदी की कम्पनी आनंदा होटल्स ने 3 करोड़ 79 लाख को लोन दिया और फिर नियंत होटल के शेयरों को 96 हजार रुपए प्रति शेयर के भाव से खरीद लिया।
याचिकाकर्ता के मुताबिक मॉरीशस की विलिंगटन कंपनी ने ललित मोदी की आनंदा होटल्स को 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 22 करोड़ रुपए ट्रांसफऱ कराए थे। जांच में इस राशि का एक हिस्सा दुष्यंत की फर्म नियंत होटल्स को मिलने का आरोप है।
Updated on:
05 Dec 2018 02:03 pm
Published on:
05 Dec 2018 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
