31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में विकसित होगा सबसे बड़ा अल्ट्रा सोलर पार्क, यहां हुई जमीन चिन्हित, 40 हजार करोड़ का होगा निवेश

राजस्थान सरकार नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) व सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) मिलकर राज्य का सबसे बड़ा अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क ( Ultra Mega Solar Park ) विकसित करेंगे। पार्क की कुल क्षमता 10 हजार मेगावाट होगी...

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Jun 13, 2020

solar_park.jpg

— भवनेश गुप्ता
जयपुर। राजस्थान सरकार नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) व सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) मिलकर राज्य का सबसे बड़ा अल्ट्रा मेगा सोलर पार्क ( Ultra Mega Solar Park ) विकसित करेंगे। पार्क की कुल क्षमता 10 हजार मेगावाट होगी। हर दिन 2 हजार मेगावाट तक बिजली उत्पादन का उत्पादन हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने प्रोजेक्ट को सैद्धांतिक सहमति दे दी है।

अब राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम और दोनों एजेंसियों के बीच अलग-अलग ज्वाइंट वेंचर होगा। इसमें 5—5 हजार क्षमता के दो सोलर पार्क होंगे। इसके लिए जैसलमेर में जमीन चिन्हित की गई है। इसमें 40 हजार करोड़ का निवेश होगा। शुरुआत इसी साल होगी। यह प्रोजेक्ट वर्ष 2025 तक पूरा होगा।

इसलिए फोकस
— 175 गीगावाट विंड एनर्जी की क्षमता
— 142 गीगावाट सोलर एनर्जी की क्षमता
— 1.25 लाख हेक्टर जमीन उपलब्ध
— 70 हजार मेगावाट क्षमता के प्लांट लग सकते हैं

बड़े उपक्रमों पर नजर
पार्क के लिए 20 हजार हेक्टेयर जमीन चाहिए। सरकार ने अक्षय ऊर्जा निगम के लिए 4 साल में 30 हजार मेगावाट क्षमता के प्लांट विकसित करने का लक्ष्य रखा है।

अभी भी राजस्थान का वर्चस्व
मेरकॉम इंडिया संस्था जोधपुर स्थित भड़ला पार्क ( Bhadla Solar Park, Jodhpur ) को विश्व का सबसे बड़ा सोलर प्लांट घोषित कर चुकी है। यहां 18 बड़ी कंपनियों के 36 सोलर प्लांट है। पहले कर्नाटक का पावागढ़ सोलर पार्क ( Pavagada Solar Park ) सबसे बड़ा था, लेकिन अब यहां पर सूरज की रोशनी से 2245 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू होने के बाद कर्नाटक के पार्क को पीछे छोड़ दिया है।