21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में इस भर्ती की अंतिम तिथि आज… जल्द करें आवेदन, कहीं चूक ना जाए आप

Rajasthan PRO Recruitment : राजस्थान में लोक सेवा आयोग ने जनसंपर्क अधिकारी के पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसके आवेदन की अंतिम तिथि आज है।

2 min read
Google source verification
rajasthan_pro_vacancy.jpg

Rajasthan PRO Recruitment : राजस्थान में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। लोक सेवा आयोग द्वारा जनसंपर्क अधिकारी के 6 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसके आवेदन की अंतिम तिथि आज है। बता दें कि आयोग ने ऑनलाइन आवेदन की तारीख 5 मार्च से 3 अप्रेल तक रखी थी। जनसंपर्क अधिकारी के 6 पदों पर आयोग ने भर्ती निकाली थी।


योग्यता-

राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ निकाली गई इस भर्ती में जर्नलिज्म में बैचलर डिग्री के साथ 5 साल एक्सपीरिएंस या किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन के बाद जर्नलिज्म में डिप्लोमा करने वाले या हिन्दी या इंग्लिश में मास्टर डिग्री के बाद पत्रकारिता का कम से कम 3 साल का अनुभव रखने वाले अप्लाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के अब इस विभाग में भी जींस- टीशर्ट बैन...पहनकर आए तो होगी कार्रवाई, आदेश जारी

फीस-

आरपीएससी की वेबसाइट पर पीआरओ वैकेंसी 2024 ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। एप्लिकेशन का लिंक 5 मार्च 2024 को एक्टिव होगा। अप्लाई करने की लास्ट डेट 3 अप्रैल 2024 है। जेनरल कैंडिडेट और दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को 600 रुपये फीस लगेगी। जबकि ओबीसी/ एमबीसी, एससी व एसटी के लिए फीस 400 रुपये है।


वेतन-


राजस्थान जनसंपर्क अधिकारी के पद पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 1-12 (ग्रेड पे 4800/-) के तहत सैलरी मिलेगी। राज्य सरकार के नियमानुसार नियत मासिक वेतन दिया जाएगा। मौजूदा विज्ञापन के तहत 6 पदों पर भर्ती की जाएगी।

यह भी पढ़ें : रविंद्र सिंह से ज्यादा अमीर उनकी पत्नी, जानें भाटी के पास कितनी संपत्ति...?

परीक्षा पैटर्न-


राजस्थान सरकार में पीआरओ का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। एग्जाम राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन कराएगा। इसमें राजस्थान जेनरल नॉलेज के 40 सवाल, संबंधित विषय (शैक्षणिक योग्यता के अनुसार) से 110 सवाल पूछे जाएंगे। कुल 2.30 घंटे की परीक्षा होगी जिसमें 150 अंकों के 150 सवालों के जवाब देने होंगे।


यह भी पढ़ें : Rajasthan: कार में बैठाकर ले गए...सुनसान जगह मुंह दबाकर किया ये काम