
Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम सर्द हो गया है। सर्दी बढ़ने से खेतों में ओस नजर आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में सक्रिय होने वाले दो पश्चिमी विक्षोभ के कारण के बीकानेर संभाग के कई जिलों में बादल छाने के साथ हल्की बरसात होगी। एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से ऐसा होगा। वहीं श्रीगंगानगर में बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
दो पश्चिमी विक्षोभ से गिरेगा पारा, बढ़ेगी सर्दी
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस सप्ताह में एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे। इनके असर से उत्तरी भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ सर्दी का असर बढ़ेगा। खासतौर पर देर शाम और सुबह के समय सर्दी बढ़ जाएगी।
स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ के बाद 18 नवंबर के आसपास एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की पहाडिय़ों के पास पहुंचेगा। जो फिर से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी व बरसात का कारण बनेगा। हालांकि उत्तरी भारत के मैदानी इलाके इस दौरान भी सूखे ही रहेंगे लेकिन तापमान में गिरावट के साथ सर्दी का असर और बढ़ेगा।
हल्की बारिश से दिन का पारा गिरा
श्रीगंगानगर. इलाके में सोमवार को दोपहर को बूंदाबांदी व शाम को बारिश से दिन के तापमान में 7.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं सडक़ों पर हल्का पानी आ गया। लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। सुबह से ही आसमान पर बादल छाए थे और हल्की धुंध आ गई थी।
Published on:
14 Nov 2022 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
