21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर कलक्ट्रेट में वकीलों ने किया यज्ञ, प्रोटेक्शन एक्ट की मांग

जोधपुर में वकील जुगराज सिंह की हत्या के बाद एडवोकेट प्रोटेक्शन की मांग तेज हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
जयपुर कलक्ट्रेट में वकीलों ने किया यज्ञ, प्रोटेक्शन एक्ट की मांग

जयपुर कलक्ट्रेट में वकीलों ने किया यज्ञ, प्रोटेक्शन एक्ट की मांग

जयपुर। जोधपुर में वकील जुगराज सिंह की हत्या के बाद एडवोकेट प्रोटेक्शन की मांग तेज हो गई है। प्रदेश में वकीलों का सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वकीलों की ओर से बुधवार को जिला कक्ट्रेट में सदबुदि यज्ञ का आयोजन किया गया। दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट बार एसोसिएशन के महासचिव गजराज सिंह राजावत ने कहा कि यह यज्ञ इसलिए किया गया है ताकि सरकार को भगवान सदबुदि दे। वकीलों पर हो रहे हमलों और अत्याचार को सरकार समझ सके और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करे। राजावत ने बताया कि वकीलों की ओर से 2 मार्च को प्रदेश के सभी जिला व तहसील मुख्यालय पर दोपहर 12 से 3 बजे तक सभा की जाएगी। फिर 3 मार्च को जयपुर में दी बार एसोसिएशन के सतीश चंद्र सभागार में पदाधिकारियों की महापंचायत होगी। वहीं 10 मार्च को प्रदेशभर के वकील जयपुर में एकत्रित होंगे और विधानसभा का घेराव करेंगे। इस दौरान सभी न्यायालयों में कार्य बहिष्कार रहेगा।