
नेता प्रतिपक्ष की डीजीपी को चेतावनी, धरियावद थाने का स्टाफ नहीं हटाया तो धरने पर बैठूंगा
जयपुर।
पूर्व गृहमंत्री और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने डीजीपी एमएल लाठर को पत्र लिखकर धरियावद थाना के स्टाफ को हटाकर थाना क्षेत्र में हुई बड़ी घटनाओं की निष्पक्ष जांच की मांग की है। कटारिया ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो वो थाने के बाहर धरना-प्रदर्शन करेंगे।
कटारिया ने लाठर को पत्र में विभिन्न मामलों का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है कि एक बच्ची ने अपनी रिपोर्ट में अवगत कराया था कि रास्ते में बदमाशों ने जबरन गाड़ी को आगे लगाकर रोक लिया और जबरदस्ती मोटर साइकिल पर बीच में बैठाकर ले गए व गैंगरेप किया। यह रिपोर्ट दिसंबर की थी। नाबालिग बच्ची की पीड़ा को पुलिस ने नजर अंदाज कर दिया और 14 जनवरी तक मामले में कोई जांच नहीं होना संदेह पैदा करता है। इसी तरह 9 जनवरी को पारसोला में 30 लाख की चोरी और व्यापारी की तकलीफ का भी पत्र में जिक्र किया है। चोरी प्रकरण में 10 लाख रुपए लेकर व्यापारी को छोड़ने की बात भी सामने आई है।
उन्होंने कहा कि प्रकरण में पुलिस उप अधीक्षक और धरियावद थाना की संलिप्तता दृष्टिगोचर होती है। इसलिए सारे प्रकरण की जांच पुलिस मुख्यालय से एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाकर की जाए, ताकि पूरी सच्चाई तक पहुंचा जा सके। थाने के पूरे स्टाफ को भी बदला जाए। ऐसा नहीं करने पर कटारिया ने थाने के बाहर धरने की चेतावनी दी है। अगर कानून—व्यवस्था बिगड़ी तो सारी जिम्मेदारी विभाग की होगी। आपको बता दें कि कटारिया प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर है। इससे पहले भी कई प्रकरणों को लेकर वो बयान दे चुके हैं।
Published on:
22 Jan 2022 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
