
demo
जयपुर, नीमकाथाना
नीमकाथाना जिले में तेज बारिश से पहले आए आंधी और अधंड़ ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया। एक घर में तो धमाके के साथ बिजली गिरी। छत पर छेद हो गया। गनीमत रही कि दम्पत्ति कुछ देर पहले ही छत से नीचे गए थे। दोनो मंदिर वाले कमरे में पूजा कर रहे थे इसी दौरान धमाका हुआ। घर की मालकिन कविता बोली मुझे लगा जैसे भूकंप आया हो। किचन से बर्तन गिर गएए खिड़की दरवाजे तेज तेज बजने लगे।
खिड़की के तो शीशे ही टूट गए। हम बिल्कुल डर गए थे। दरअसल महावा गांव में नीम की ढाणी में रहने वाले एक दम्पत्ति के यहां मकान पर बिजली गिरी और उसके बाद पट्टियों में छेद हो गया। कविता बोली किसान परिवार से आते हैंए बारिश देखकर खुशी होती है। लेकिन अब इस हादसे के बाद बारिश का मौसम डराने लगा है। तबियत बिगड़ जाने के कारण दम्पत्ति को कई घंटों के लिए अस्पताल में भर्ती रहना पडा।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में दो दिन से करीब बीस से ज्यादा जिलों में आंधी अंधड़ और बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। तीन दिन में बारिश जनित हादसों के कारण अब तक पंद्रह से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। करीब दो सौ से भी ज्यादा मवेशियों की मौत हो चुकी है और करोड़ों रुपयों का नुकसान हो चुका है। कल रात भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और अंधड़ रहा। आज भी शाम के समय प्रदेश के बीस से ज्यादा जिलों में बारिश और आंधी को लेकर अलर्ट है।
Published on:
26 May 2023 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
