
जैतपुरा/चौमूं। चौमूं पुलिस थाना इलाके के जैतपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित मंगलम सिटी में 11 हजार केवी की बिजली लाइन पर काम करने पोल पर चढे़ शहर के सामोद बंधा निवासी एक लाइनमैन की गुरुवार को करंट लगने से मौत हो गई। हादसे की सूचना से बिजली अधिकारियों व कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे अधिशासी अभियंता केसी चौधरी और सहायक अभियंता अशोक मीणा ने कार्मिकों से घटना की जानकारी लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया। देर शाम पुलिस ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन के सुपुर्द किया। इधर, लाइनमैन के परिवार में कोहराम मच रहा। थाने में मृग दर्ज हुई है।
थाना प्रभारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि दोपहर 1 बजे जैतपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित मंगलम सिटी में करंट से एक लाइमैन के झुलसने की सूचना मिली थी। पुलिस ने झुलसी हालत में झुलसे लाइनमैन यशपाल सैनी पुत्र नंदलाल सैनी निवासी सामोद बंधा चौमूं को शहर के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में लाइनमैन की बिजली का कार्य करते समय करंट लगना सामने आया है।
इनका कहना है
करंट लगने से लाइनमैन यशपाल का निधन हुआ है। प्रारंभिक जांच में बिजली कार्य के लिए आबू सरिया फीडर का शटडाउन लिया था। पास से डायमंड फीडर की लाइन भी गुजर रही है। गफलत में चालू लाइन से करंट लगना सामने आया है। हालांकि पुख्ता कारणों का पता लगाया जा रहा है।
केसी चौधरी, अधिशासी अभियंता, जेपीडीसी खंड प्रथम जयपुर
Published on:
09 Mar 2023 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
