3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वरोजगार का सपना देख रहे युवाओं के लिए आई भजनलाल सरकार की शानदार योजना, मिलेगा 2 करोड़ तक का लोन और 5 लाख की सब्सिडी

Rajasthan Government: 2 लाख नई एमएसएमई इंडस्ट्री के प्रयास: सरकार का मानना है कि प्रदेश को औद्योगिक हब बनाने की राह एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) और निर्यात सेक्टर से होकर गुजरेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

CM भजनलाल शर्मा (फोटो: पत्रिका)

Vishwakarma Yuva Udyam Protsahan Yojana: युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) सेक्टर के बूस्टअप के लिए राज्य सरकार विश्वकर्मा युवा उद्यमी प्रोत्साहन योजना शुरू करने का मसौदा तैयार कर रही है।

इसमें युवाओं को 2 करोड़ रुपए तक लोन मिलेगा, जिस पर 8 प्रतिशत तक ब्याज की राशि सरकार वहन करेगी। योजना में यह भी प्रावधान प्रस्तावित है कि यदि युवा उद्यमी उद्योग का कम से कम तीन वर्ष तक सफल संचालन करते हैं, तो उन्हें 5 लाख तक की सब्सिडी भी दी जाए। अफसरों का दावा है कि इससे न सिर्फ युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। उद्योग विभाग ने योजना का प्रस्ताव तैयार कर लिया है, सरकार स्तर पर अंतिम मुहर लगनी है।

2 लाख नई एमएसएमई इंडस्ट्री के प्रयास: सरकार का मानना है कि प्रदेश को औद्योगिक हब बनाने की राह एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) और निर्यात सेक्टर से होकर गुजरेगी। इसलिए हाल ही नई एमएसएमई और निर्यात प्रोत्साहन नीति लागू की गई है। वहीं राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट ग्लोबल समिट के बाद प्रदेश में 2 लाख नई एमएसएमई इंडस्ट्री विकसित करने की राह तलाशी जा रही है।

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की योजना रिप्स में

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री लघु प्रोत्सान योजना शुरू की गई थी। इमसें 10 करोड़ रुपए तक के लोन और उसके ब्याज पर सब्सिडी का प्रावधान था। अब दो करोड़ से ज्यादा के उद्यमी लोन से जुड़ी योजना को राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना (रिप्स) में जोड़ दिया गया है। इसमें एमएसएमई में बड़े स्तर पर उद्योग शुरू करने वाले शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इन 20 जिलों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, 1001 KM लंबी सड़कें होंगी चौड़ी; ब्रिज भी बनेंगे


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग