28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रांजिशनल फेज में ही अण्डे देने लगी टिड्डी

गुलाबी टिड्डी पीली होने से पहले ही कर रही प्रजनन जोधपुर. मानसूनी मौसम के कारण रेगिस्तानी टिड्डी अब ट्रांजिशनल फेज में ही अण्डे देकर प्रजनन करने लग गई है। गुलाबी टिड्डी के झुंड में से कई टिड्डियां पूरी तरह से परिपक्व यानी पीला आने से पहले ही मैटिंग के पश्चिमी राजस्थान के जिलों जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, चूरू, झुंझनंू और नागौर में अण्डे दे रही है। इससे आने वाले दिनों में बड़े दलों का खतरा बढ़ जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
ट्रांजिशनल फेज में ही अण्डे देने लगी टिड्डी

ट्रांजिशनल फेज में ही अण्डे देने लगी टिड्डी

11 अप्रेल के बाद अब तक पाकिस्तान से 78 टिड्डी दल भारत में प्रवेश कर चुके हैं। अब तक आने वाली टिड्डियां युवा यानी गुलाबी रंग की थी जो अनुकूल मौसम मिलने पर अब पीले रंग में ढल रही है। पाकिस्तान से नए टिड्डी दल में आ रही गुलाबी टिड्डी भारत में पहले से मौजूद पीली टिड्डी के साथ भी मैटिंग कर रही है। इससे अधिक प्रजनन की आशंका है। रेगिस्तानी टिड्डी एकाकी (सोलेटरी) और गठबंधन (ग्रीग्रेरियस) दोनों फेज में रहती है। एकाकी होने पर टिड्डी केवल अपनी भूख के अनुसार खाना खाती है। यह भूरे रंग की होती है जो शांत प्रवृत्ति रखती है। यह अकेले रहना पसंद करती है। कई बार टिड्डियों के इकठ्ठा होने पर इनमें दल बनाने की प्रवृत्ति आ जाती है जो विध्वंस करने में विश्वास रखती है। वर्तमान में ग्रीगेरियस टिड्डी है। अण्डे देने के बाद टिड्डी के निम्फ यानी हॉपर निकलते हैं जो वन से लेकर फाइव स्टार तक वृद्धि करते हैं। इसके बाद पंख आने पर गुलाबी रंग के ये टिड्डे उडऩे लायक हो जाते हैं। प्रजनन का मौसम आने पर गुलाबी टिड्डी का रंग धीरे-धीरे पीला होने लगता है जो केवल अण्डे देने की ही इच्छा रखती है।
कहां-कितना
टिड्डी नियंत्रण
राज्य नियंत्रण हेक्टेयर में
राजस्थान 260839
मध्यप्रदेश 16216
उत्तरप्रदेश 6004
गुजरात 2687
महाराष्ट्र 1435
पंजाब 640
बिहार 242
हरियाणा 225
छतीसगढ़ 82
&'कुछ टिड्डी अब ट्रांजिशनल फेज में ही अण्डे देने लग गई है। ऐसे स्पॉट चिह्नित किए गए थे।Ó
वीरेंद्र सिंह सोलंकी, उप निदेशक, कृषि विभाग जोधपुर