
,,
जयपुर। नई फसल के आगमन की खुशी में जयपुर के पंजाबी समाज की ओर से शनिवार को लोहडी का पर्व मनाया जाएगा। पंजाबी समाज के घर—घर लोहड़ी का उल्लास देखने को मिल रहा है। शनिवार शाम को घर—घर लोहड़ी की अग्नि प्रज्वलित कर उसके परिक्रमा लगाई जाएगी। मुख्य आयोजन राजापार्क में होगा, जहां बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए बच्चियों को मां गोद में लेकर लोहड़ी की परिक्रमा करवाई जाएगी। मां और बेटी का सम्मान किया जाएगा।
राजापार्क में राजस्थान प्रदेश पंजाबी महासभा एवं राजापार्क व्यापार मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में सामूहिक रूप से लोहड़ी की अग्नि प्रज्वलित की जाएगी। अध्यक्ष रवि नैय्यर ने बताया कि इस बार लोहड़ी पर्व पर बेटी पढ़ाओं, बेटी बचाओं और बेटी को आगे बढ़ाओं का संदेश दिया जाएगा। पहली बार बच्चियों को मां गोद में लेकर लोहड़ी की परिक्रमा करेंगी। हर बार केवल छोटे बच्चों को मां गोद में लेकर परिक्रमा करवाती है, इस बार अपने बेटे या बेटी के साथ मां परिक्रमा करेंगी। नवविवाहित जोड़ों व नवजात शिशुओं की सुख—समृद्धि के लिए विशेष प्रार्थना प्रार्थना होगी।
पारम्परिक गीत संगीत का आयोजन
अध्यक्ष रवि नैय्यर ने बताया कि लोहड़ी प्रज्वलन समारोह में गिद्दा व भांगड़ा एवं पारम्परिक गीत संगीत का आयोजन होगा। पारंपरिक रिवाज के अनुसार रेवड़ी, मूंगफली प्रसाद वितरित किया जायेगा। राजापार्क बाजार में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसे लेकर बाजार को सजाया जा रहा है। बाजार में लाइटिंग भी होंगी।
गोकाष्ठ व हवन सामग्री
पर्यावरण संरक्षण के लिए इस बार गोकाष्ठ से ही लोहड़ी की अग्नि प्रज्वलित की जाएगी। हवन सामग्री काम में ली जाएगी। अध्यक्ष रवि नैय्यर ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए लोहड़ी प्रज्वलन के लिए गोकाष्ठ व हवन सामग्री आर्य समाज आदर्श नगर में उपलब्ध है। यहां 6 किलों की पैकिंग 100 रुपए और 12 किलो की पैकिंग 200 रुपए में दी जा रही है। यह पैसा गोशाला में भेजा जाएगा।
Published on:
12 Jan 2024 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
