लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) को लेकर भाजपा (bjp) की ओर से पहली सूची जारी कर दी गई है। कांग्रेस पार्टी की ओर से अब तक कोई भी सूची जारी नहीं की गई है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी में अब टिकटों को लेकर हलचल तेज हो गई है। भाजपा ने जिस तरह से लिस्ट जारी की है। उसे देखते कांग्रेस पार्टी की ओर से रणनीति बदली जा सकती है। प्रदेश में 25 सीटों पर दावेदार अब लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीदवारों (loksabha candidate list 2024) को लेकर 5 मार्च को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। यह बैठक दिल्ली में होगी। राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की पहली सूची पर बयान दिया कि जल्द ही कांग्रेस भी अपने उम्मीदवारो का एलान करेगी। उसके लिए मंथन जारी है।