
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही भाजपा ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। अब तक सबसे ज्यादा सभा प्रधानमंत्री की हुई है। इस बीच पार्टी ने चुनाव लड़ रहे चारों केन्द्रीय मंत्रियों की सीट पर फोकस कर दिया है। प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, केन्द्रीय गृह मंत्री जैसे स्टार प्रचारकों के अलावा विदेश मंत्री भी पहुंच रहे हैं।
1- भूपेन्द्र यादव (अलवर) - हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार को आ रहे हैं। वे एक ही दिन में तीन सभा करेंगे। अलवर शहर, तिजारा और राजगढ़ में जनसभा होगी। यहां माली समाज के मतदाताओं की अच्छी-खासी संख्या है। आगामी दो-तीन दिन में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आएंगे।
2- कैलाश चौधरी (बाड़मेर-जैसलमेर) - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 अप्रेल को बड़ी सभा करेंगे। यहां त्रिकोणीय मुकाबला होने के कारण भाजपा का फोकस ज्यादा हो गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ही दो दिन बाड़मेर और जैसलमेर के दौर पर रहे, ताकि स्थितियां पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में की जा सके।
3- गजेन्द्र सिंह शेखावत (जोधपुर) - उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 15 या 16 अप्रेल को रोड शो और 22 अप्रेल को प्रधानमंत्री की सभा प्रस्तावित है। सभी शेरगढ़ विधानसभा में कराई जा सकती है।
4- अर्जुनराम मेघवाल (बीकानेर) - केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस रविवार को बीकानेर के कोलायत में जनसभा की। विदेश मंत्री बुधवार को आ रहे हैं। लोकसभा क्षेत्र के वोटर से भी मिलेंगे।
Updated on:
10 Apr 2024 10:54 am
Published on:
10 Apr 2024 09:28 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
