18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में 28 प्रत्याशी 60 पार… 6 अनपढ़ और 37 करोड़पति, कुछ ऐसा है पहले चरण के नेताओं का हाल

Lok Sabha Elections 2024 : सबसे अधिक व सबसे कम उम्र के प्रत्याशी दाेनों ही पूर्वी राजस्थान से हैं। नौ प्रत्याशियों की आयु 25 से 30 साल के बीच है, जिनमें सबसे कम 26 साल आयु भरतपुर से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव है।

less than 1 minute read
Google source verification
rajasthan_politics.jpg

Lok Sabha Elections 2024 : जयपुर। लोकसभा के पहले चरण की 12 सीटों पर मतदान में 9 दिन शेष हैं। इन सीटों पर मतदाताओं का दिल जीतने के प्रयासों में जुटे प्रत्याशियों में से 28 की आयु 60 वर्ष पार है तो 6 अनपढ़ व 31 की शिक्षा 12वीं से कम है और 37 करोड़पति हैं। वहीं 44 फीसदी प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनकी आयु 50 साल से कम है।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने राजस्थान के पहले चरण की सीटों के 114 प्रत्याशियों की ओर से शपथ पत्रों में दी गई जानकारी के आधार पर जारी रिपोर्ट में यह खुलासा किया। इसके अनुसार सबसे अधिक व सबसे कम उम्र के प्रत्याशी दाेनों ही पूर्वी राजस्थान से हैं। नौ प्रत्याशियों की आयु 25 से 30 साल के बीच है, जिनमें सबसे कम 26 साल आयु भरतपुर से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव है। सात प्रत्याशियों की आयु 71 से 80 साल है, जिनमें सबसे अधिक 80 साल आयु अलवर से हिंदुस्तान जनता पार्टी के विश्वनाथ खींची की है। इनके अलावा 25 प्रत्याशियों की आयु 51 से 60 और 21 की आयु 61 से 70 साल है।





























शिक्षाप्रत्याशियों की संख्या
अनपढ़6
5वीं पास1
8वीं पास10
10वीं पास10
12 वीं पास10


सबसे अधिक सम्पत्ति वाले प्रत्याशी- ज्योति मिर्धा (नागौर), राव राजेन्द्र सिंह (जयपुर ग्रामीण), बृजेन्द्र ओला (झुंझुनूं)

सबसे अधिक देनदारी वाले प्रत्याशी- ज्योति मिर्धा (नागौर), फजल हुसैन (अलवर), बृजेन्द्र ओला(झुंझुनूं)

आईटीआर के अनुसार सबसे अधिक आय-भूपेन्द्र यादव (अलवर), कन्हैया लाल मीना (दौसा), बृजेन्द्र ओला (झुंझुनूं)

यह भी पढ़ें : Rajasthan Politics : बुरी फंसी कांग्रेस... जानिए BAP को समर्थन का ऐलान क्यों बना गलफांस?