28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Election 2024 : राजस्थान की इन सीटों पर तस्वीर साफ, भाजपा-कांग्रेस के ये उम्मीदवार होंगे आमने-सामने

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस ने प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों में से 10 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं, वहीं भाजपा 15 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। इनमें ऐसी सीट हैं, जहां दोनों दलों के प्रत्याशी आमने-सामने हैं।

2 min read
Google source verification
Lok Sabha Election 2024 : Rajasthan BJP And Congress candidates list

symbolic picture

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : जयपुर। कांग्रेस ने प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों में से 10 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं, वहीं भाजपा 15 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। इनमें ऐसी सीट हैं, जहां दोनों दलों के प्रत्याशी आमने-सामने हैं। जालोर-सिरोही, चूरू, बीकानेर, जोधपुर, अलवर, भरतपुर, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर में भाजपा और कांग्रेस दोनों के प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई है।

उदयपुर सीट पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही सरकारी अधिकारियों को टिकट दिया है। भाजपा प्रत्याशी मन्ना लाल रावत परिवहन विभाग से सेवानिवृत हुए हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा को टिकट दिया गया है। मीणा ने स्वैच्छिक सेवानिवृति ली है, जिसे राज्य सरकार ने मंगलवार सुबह ही मंजूर किया है।

गोविन्द और अर्जुन फिर आमने-सामने
कांग्रेस की ओर से मंगलवार को लोकसभा प्रत्याशियों की जारी सूची में गोविन्दराम मेघवाल को लोकसभा क्षेत्र बीकानेर से प्रत्याशी घोषित कर दिया गया। भाजपा पहले ही केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। ऐसे में दोनों प्रमुख दलों की ओर से प्रत्याशियों का चेहरा साफ होने से अब चुनावी सक्रियता तेज हो जाएगी। अर्जुनराम मेघवाल चौथी बार लोकसभा चुनाव के मैदान में है। जबकि गोविन्दराम मेघवाल 2009 में एक बार लोकसभा चुनाव लड़ने का अनुभव रखते है। गोविंदराम दो बार विधायक रहे हैं। वर्ष 2003 में पहली बार भाजपा के टिकट पर नोखा से विधायक बने थे।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस की दूसरी सूची जारी, राजस्थान के 10 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान, देखें लिस्ट

तीन पूर्व मंत्रियों को उतारा
राज्य की पिछली कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे गोविंद राम मेघवाल, उदयलाल आंजना और बृजेन्द्र ओला को भी उम्मीदवार बनाया गया है। इनमें से मेघवाल और आंजना विधानसभा चुनाव हार गए थे, जबकि ओला अभी विधायक हैं।

इन सीटों पर आमने-सामने
सीट--------भाजपा---------------कांग्रेस
बीकानेर----अर्जुन राम मेघवाल-----गोविंद राम मेघवाल
जोधपुर-----गजेंद्र सिंह शेखावत-----करण सिंह उचियारड़ा
जालोर------लुंबाराम चौधरी--------वैभव गहलोत
चूरू-------देवेंद्र झाझड़िया---------राहुल कस्वां
अलवर-----भूपेंद्र यादव-----------ललित यादव
भरतपुर------रामस्वरूप कोली-----संजना जाटव
उदयपुर--------मन्नालाल रावत-----ताराचंद मीणा
चित्तौड़गढ़----सीपी जोशी----------उदयलाल आंजना