
कांग्रेस के दो प्रत्याशी चुनाव से ऐन पहले रहस्यमयी अंदाज़ से लापता- फोन स्विच ऑफ़!
[typography_font:14pt]स्टार प्रचारकों की बढ़ती डिमांड
[typography_font:14pt]लोकसभा चुनाव का प्रचार तेज होने के साथ ही स्टार प्रचारकों की डिमांड भी बढ़ने लगी है। कांग्रेस में आठ राष्ट्रीय नेताओं की जनसभाएं कराने की मांग प्रत्याशियों ने की है। प्रत्याशियों की ओर से कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं में सबसे ज्यादा डिमांड राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, जिग्नेश मेवानी, इमरान प्रतापगढ़ी, दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा का नाम शामिल है। केंद्रीय स्टार प्रचारकों में राहुल गांधी की मांग सबसे ज्यादा है, लेकिन पार्टी उनकी सभाएं संभागवार की कराने की तैयारी कर रही है।
[typography_font:14pt]अखिलेश से लेकर तेजस्वी भी आ सकते हैं
[typography_font:14pt]समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की भी डिमांड कांग्रेस प्रत्याशियों ने की है। जयपुर ग्रामीण और अलवर लोकसभा क्षेत्र में यादव मतदाताओं की बहुलता को देखते हुए यहां के कांग्रेस प्रत्याशियों ने इन दोनों नेताओं की सभा करने की मांग रखी है। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की भी जयपुर ग्रामीण और अलवर में सभाएं कराने का रोडमैप तैयार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : हनुमान बेनीवाल V/S ज्योति मिर्धा, जानें फैन-फ़ॉलोइंग्स के मुकाबले में कौन आगे-कौन पीछे?
[typography_font:14pt]सीकर-झुंझुनूं-नागौर में इनकी मांग
[typography_font:14pt;" >सीकर, झुंझुनूं और नागौर में जाट मतदाताओं की बहुलता के चलते कांग्रेस प्रत्याशी हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा की सभाएं करने की मांग कर रहे हैं। दीपेंद्र हुड्डा हालांकि भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के नजदीकी रिश्तेदार हैं, लेकिन वे गठबंधन प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल के समर्थन में जनसभा करते नजर आएंगे। दिलचस्प बात ये भी है कि स्टार प्रचारकों के दौरे में जातिगत समीकरणों का ध्यान रखा जा रहा है।
Published on:
08 Apr 2024 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
