2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अशोक गहलोत ने अपनी पहली पोस्ट में ये लिखा

आगामी लोकसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान हो चुका है। इस बीच पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट किया है।

2 min read
Google source verification
ashok_gehlot.jpg

file photo

जयपुर। आगामी लोकसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान हो चुका है। राजस्थान में दो चरणों ( 19 और 26 अप्रैल) में मतदान होंगे। परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे। इस बीच पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, आज चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा कर दी है। देश में बढ़ती महंगाई, असमानता, बेरोजगारी व राजनीतिक भ्रष्टाचार का विरोध करने एवं संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए आपके वोट का उपयोग जरूर करें।'

पूर्व सीएम ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील करते हुए लिखा कि परिवर्तन के संकल्प के साथ आगामी 19 अप्रैल व 26 अप्रैल को राजस्थान में होने वाले मतदान में कांग्रेस को वोट देकर हर वर्ग के न्याय की गारंटी सुनिश्चित करें।

राजस्थान कांग्रेस चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी पोस्ट कर लिखा कि जनता जनार्दन कांग्रेस की गारंटी पर मुहर लगाएगी। कांग्रेस का कार्यकर्ता चुनावों के लिए पूरी मजबूती से तैयार है, हम लड़ेंगे और जीतेंगे। न्याय की लड़ाई में देश कांग्रेस के साथ है।


डोटासरा ने इलेक्टोरल बॉन्ड को बीजेपी का सबसे बड़ा घोटाला बताया है। उन्होंने कहा, 'इलेक्टोरल बॉन्ड का जो डेटा सार्वजनिक हुआ है उससे स्पष्ट है कि केंद्रीय एजेंसियां बीजेपी की काली कमाई के साधन बनकर रह गई हैं। बीजेपी ने वसूली और चंदा दो, धंधा लो स्कीम से देशभर में लूट मचाई और अपनी पार्टी का खजाना भरा है।'


उन्होंने भजनलाल सरकार के पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी करने के फैसले को नाकाफी बताते हुए कहा कि अभी भी राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दाम अन्य पड़ोसी राज्यों के मुकाबले अधिक हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में कई सभाओं में गारंटी दी थी कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने पर पेट्रोल-डीजल के दाम पड़ोसी राज्यों के बराबर किए जाएंगे। इससे अब साफ हो गया है कि राजस्थान में पीएम मोदी की गारंटी फेल हो गई है और यह गारंटी भी अन्य गारंटियों की तरह जुमला साबित हुआ है।

यह भी पढ़ें : बज गया लोकसभा चुनाव का बिगुल, जानिए राजस्थान में कौनसी सीट पर वोटिंग कब?