
Lok Sabha Election rajasthan date : चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राजस्थान में 2 चरणों में चुनाव होगा। चुनाव आयोग तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि राजस्थान में पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल और दूसरे चरण की 26 अप्रैल को होगी। 4 जून को चुनाव के परिणाम आएंगे। इसके साथ ही तत्काल प्रभाव से आचार संहिता लग गई है। बता दे कि साल 2019 में भी में भी राजस्थान में दो चरणों में लोकसभा चुनाव हुए थे।
चुनाव आयोग के मुताबिक राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में 12 पर पहले चरण में वोटिंग होगी और 13 सीटों पर दूसरे चरण में वोटिंग होगी। इसके अलावा राजस्थान में बागीदौरा विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होगा, यहां 26 अप्रैल को मतदान होगा और 4 जून को परिणाम आएगा।
पहला चरण : 19 अप्रैल को श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा व नागौर लोकसभा सीट पर मतदान होगा।
दूसरा चरण : 26 अप्रैल को टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा व झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर वोटिंग होगी।
वर्तमान में राजस्थान 25 लोकसभा सीटों पर कुछ ऐसी स्थिति है। बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल, उदयपुर से अर्जुनलाल मीणा, अजमेर से भागीरथ चौधरी, चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी, जालोर से देवजी मानसिंहराम पटेल, झालावाड़-बारां से दुष्यंत सिंह, जोधपुर से गजेन्द्र सिंह शेखावत, दौसा से जसकौर मीणा, बाड़मेर से कैलाश चौधरी, बांसवाड़ा से कनकमल कटारा, करौली-धौलपुर से मनोज राजोरिया, झुंझुनूं से नरेंद्र खिंचल, गंगानगर से निहाल चंद चौहान, कोटा से ओम बिरला, पाली से पीपी चौधरी, चूरू से राहुल कस्वा, जयपुर से रामचरण बोहरा, भरतपुर से रंजीत कोहली, भीलवाड़ा से सुभाष चंद्र बहेरिया, टोंक-सवाई माधोपुर से सुखबीर सिंह जौनपुरिया, सीकर से सुमेधानंद सरस्वती सांसद है।
बता दे कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राजस्थान में पूरी 25 सीटें जीती थी। इनमें नागौर ऐसी सीट है, जिस पर आरएलपी के हनुमान बेनवाल ने जीत हासिल की थी, हालांकि बीजेपी को समर्थन दे दिए था। लेकिन, वर्तमान में राजस्थान की चार लोकसभा सीट खाली है। राज्यवर्धन सिंह राठौड़, हनुमान बेनीवाल, दीया कुमारी और बाबा बालकनाथ के विधानसभा चुनाव जीतने के कारण जयपुर ग्रामीण, नागौर, राजसमंद और अलवर लोकसभा सीट खाली हैं।
Published on:
16 Mar 2024 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
