
Phalodi Satta Market News: राजस्थान में 18वीं लोकसभा के लिए 25 सीटों पर हुए चुनाव की मंगलवार को होने वाली मतगणना में पूर्व मंत्रियों, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक और पूर्व विधायकों सहित 266 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का पिटारा खुलने वाला है। प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर गत 19 और 26 अप्रेल को दो चरणों में मतदान हुआ और मंगलवार को सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू होगी। इस बीच एग्जिट पोल और सट्टा बाजार भी गर्म है। तमाम एग्जिट पोल और सट्टा बाजार एनडीए को बहुमत मिलने का दावा कर रहे हैं। इस बीच सुर्खियों में चल रहे फलोदी सट्टा बाजार ने राजस्थान की 6 लोकसभा सीटों पर अपने भावों में बदलाव कर दिया है।
फलोदी सट्टा बाजार जोधपुर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत की जीत का दावा कर रहा है। रविवार को शेखावत की जीत का भाव 15 पैसे था, जिसे आज महज 7 पैसे कर दिया गया है। इस सीट पर शेखावत का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा से है। वहीं बीकानेर सीट पर भाजपा से केंद्रीय मंत्री अर्जुराम मेघवाल और कांग्रेस के गोविंद राम मेघवाल आमने-सामने हैं। फलोदी सट्टा बाजार इस वक्त अर्जुनराम मेघवाल की जीत का दावा कर रहा है। पहले उनकी जीत पर भाव 15 पैसे था, जो कि अब घटकर 5 पैसे हो गया है। जालोर लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी के बीच मुकाबला है। सट्टा बाजार ने चौधरी की जीत पर 10 पैसे का भाव दिया था, जिसे भी घटाकर 5 पैसे कर दिया गया है।
कोटा लोकसभा सीट पर भाजपा से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मैदान में हैं। उनके सामने भाजपा से कांग्रेस में आए प्रहलाद गुंजल हैं। फलोदी सट्टा मार्केट इस सीट पर ओम बिरला की जीत का दावा कर रहा है। बाजार में इस वक्त उनकी जीत का भाव महज 7 पैसे है, जो कि रविवार को 10 पैसे था। बाड़मेर की बात करें तो यहां भाजपा से केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। हालांकि सट्टा बाजार इस सीट पर कांग्रेसी उम्मीदवार बेनीवाल की जीत का दावा कर रहा है। बाजार में उनकी जीत का भाव 30 पैसे था जो कि अब 40 पैसे होे गया है। नागौर सीट पर कांग्रेस और रालोपा ने गठबंधन कर हनुमान बेनीवाल को मैदान में उतारा था। उनके सामने भाजपा से ज्योति मिर्धा हैं। हनुमान बेनीवाल की जीत के भाव रविवार को 80 पैसे थे, जो कि अब घटकर 70 पैसे हो गए हैं।
नोटः यहां पर दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और सट्टा बाजारों के जानकारों के माध्यम से दी गई है। हमारा उद्देश्य सट्टा को किसी भी प्रकार से प्रोत्साहन करना नहीं है।
Updated on:
03 Jun 2024 03:29 pm
Published on:
03 Jun 2024 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
