scriptवोटर्स के लिए गुड न्यूज… राजस्थान में यहां मतदान करने वाले को मिलेगा आकर्षक उपहार | Lok Sabha Elections 2024 : Scratch cards to first 50 voters at 2166 Polling Booth of Jaipur | Patrika News
जयपुर

वोटर्स के लिए गुड न्यूज… राजस्थान में यहां मतदान करने वाले को मिलेगा आकर्षक उपहार

ok Sabha Elections 2024 : हैरिटेज और ग्रेटर निगम के सभी 2 हजार 166 बूथों पर पहले मतदान करने वाले 50 मतदाताओं को स्क्रैच कार्ड दिया जाएगा। स्क्रैच करने पर कार्ड पर अंकित पुरस्कार प्रदान कर मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा।

जयपुरApr 18, 2024 / 02:19 pm

Anil Prajapat

Lok Sabha Elections : जयपुर। राजस्थान में लोकसभा की 12 सीटों पर कल पहले चरण का मतदान होने जा रहा है। पहले चरण में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीट के लिए वोटिंग होगी। खास बात ये है कि इन सीटों में से एक सीट ऐसी भी हैं, जहां पर मतदान करने वाले वोटर्स को आकर्षक उपहार मिलेगा।
दरअसल, लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान लक्ष्य हासिल करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय जयपुर की ओर से पहली बार ऐसा नवाचार किया गया है। इसके तहत जयपुर नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर वोट डालने वाले पहले 50 वोटर्स को तगड़ा ईनाम दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में चुनाव से पहले फिर चर्चा में एमबीसी आरक्षण का मुद्दा

हर बूथ पर 50 वोटर्स को मिलेगा आकर्षक उपहार

जानकारी के मुताबिक हैरिटेज और ग्रेटर निगम के सभी 2 हजार 166 बूथों पर पहले मतदान करने वाले 50 मतदाताओं को स्क्रैच कार्ड दिया जाएगा। स्क्रैच करने पर कार्ड पर अंकित पुरस्कार प्रदान कर मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। इस तरह दोनों निगम क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर पहले मतदान करने वाले 1 लाख 8 हजार 300 मतदाताओं को स्क्रैच करने पर कार्ड पर अंकित पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

SI Paper Leak Case में बड़ा अपडेट आया सामने

यहां मिलेगा अंकित पुरस्कार

हैरिटेज और ग्रेटर निगम क्षेत्र में शामिल आमेर विधानसभा क्षेत्र में 34, हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 240, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 326, सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र में 221, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 170, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में 220, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 18, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 341, बगरू विधानसभा क्षेत्र में 201 और झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 226 मतदान केन्द्रों पर मतदान करने वाले पहले 50 मतदाताओं को स्क्रैच कार्ड पर अंकित पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

Home / Jaipur / वोटर्स के लिए गुड न्यूज… राजस्थान में यहां मतदान करने वाले को मिलेगा आकर्षक उपहार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो