scriptसंघ विचारधारा से जुड़े विस्तारक लोकसभा चुनाव में करेंगे मोदी का प्रचार | Lok Sabha elections- BJP Give big responsibility to these 25 leaders | Patrika News

संघ विचारधारा से जुड़े विस्तारक लोकसभा चुनाव में करेंगे मोदी का प्रचार

locationजयपुरPublished: Jan 26, 2019 05:20:04 pm

Submitted by:

santosh

विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा ने लोकसभा चुनाव में भी विस्तारक का फार्मूला अपनाया है। उन कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है, जो किसी न किसी रूप में कभी संघ से जुड़े रहे हैं।

BJP

बीजेपी

अरविन्द सिंह शक्तावत
जयपुर। विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा ने लोकसभा चुनाव में भी विस्तारक का फार्मूला अपनाया है। उन कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है, जो किसी न किसी रूप में कभी संघ से जुड़े रहे हैं। भाजपा ने सभी 25 लोस क्षेत्रों में एक-एक विस्तारक नियुक्त किया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी को विस्तारक का फार्मूला बताया था। इनका काम संघ की तरह रखा गया है, जो अपने प्रभार वाले क्षेत्र में संघ के प्रचारक की तरह काम करेंगे। कार्यकर्ताओं से मिलना, उन्हें सक्रिय करना, कोई विवाद हो तो उसे खत्म करना और खत्म न हो पाए तो प्रदेश नेतृत्व को बताना इनकी मुख्य जिम्मेदारी है।
केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी बूथ स्तर तक पहुंचे, इस पर भी निगरानी रखेंगे। विधानसभा चुनाव में विस्तारकों से विधानसभावार प्रमुख दावेदारों के नाम भी मांगे गए थे। माना जा रहा है कि अब इनसे लोकसभावार 3-3 दावेदारों के नाम मांगे जाएंगे। विस्तारकों को अपने-अपने क्षेत्र में भेज दिया गया है। पिछले दिनों दिल्ली में इन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष शाह से भी मिलवाया गया।
कहां किसे बनाया विस्तारक
विजेन्द्र पूनिया-बीकानेर, धर्मपाल सिहाग-श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़, प्रमोद डेलू-चूरू, ओम सारस्वत-जयपुर शहर, कमलेश कुमार-जयपुर ग्रामीण, भूपेन्द्र सिंह शेखावत-सीकर, श्याम पंचारिया-झुंझुनूं, गोवर्धन सिंह जादौन-दौसा, दिनेश अम्बरीश-अलवर, शशिकांत मिश्रा-भरतपुर, सत्यनारायण जैमन-करौली-धौलपुर, जितेन्द्र सिंह-टोंक-सवाईमाधोपुर, श्याम शर्मा-अजमेर, शिवदान सिंह राजपुरोहित-नागौर, देवाराम पटेल- भीलवाड़ा, श्रवण राव-जोधपुर, दिलीप सिंह राजपुरोहित-पाली, विक्रम सिंह तामलोर-सिरोही-जालोर, मदन सिंह राजपुरोहित-बाड़मेर-जैसलमेर, हरिहरलाल पारीक-उदयपुर, महेश शर्मा-बांसवाड़ा, चन्द्रशेखर जोशी-चित्तौडग़ढ़, गणेश व्यास-राजसमंद, कर्णसिंह राव- कोटा-बूंदी, पारस जैन-बारां-झालावाड़।
समन्वय के लिए दो नेताओं को जिम्मा
सूत्रों के अनुसार इन 25 विस्तारकों से समन्वय के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय में राघव शर्मा और सत्यनारायण शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है। विस्तारक इन दोनों के सम्पर्क में रहकर प्रतिदिन की रिपोर्ट पर चर्चा करेंगे। बाद में पार्टी आलाकमान को रिपोर्ट भेजेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो