
जयपुर।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज से दो दिवसीय जयपुर-कोटा और बूंदी दौरे पर आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार बिरला आज दोपहर एक बजे नई दिल्ली से हवाई मार्ग से रवाना होकर दोपहर 2 बजे जयपुर पहुंचेंगे। वे यहां शाम साढ़े 4 बजे राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
जयपुर में आयोजित कार्यक्रम के बाद लोकसभा अध्यक्ष अपने संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी दौरे के लिए रवाना हो जाएंगे। वे जयपुर से कोटा के लिए सड़क मार्ग से रवाना होंगे। इस दौरान बीच रास्ते में उनका बूंदी स्थित जिला अस्पताल में आयोजित कंबल निधि के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने का कार्यक्रम है। लोकसभा अध्यक्ष कल यानी रविवार के दिन कोटा में ही विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
नव निर्वाचित कार्यकारिणी लेगी शपथ
राजस्थान हाईकोर्ट परिसर के फ्रंट लॉन में आज शाम को आयोजित एक समारोह में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाई जाएगी। अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता भुवनेश शर्मा और महासचिव पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता गिरिराज प्रसाद शर्मा सहित कुल 17 पदाधिकारी शपथ ग्रहण करेंगे।
इस अवसर पर मुख्य न्यायाधीश अकील कुरैशी समारोह की अध्यक्षता करेंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मुख्य अतिथि और केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री प्रोफ़ेसर सत्यपाल सिंह बघेल और जयपुर सांसद रामचरण बोहरा विशिष्ठ अतिथि होंगे।
Published on:
20 Nov 2021 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
