1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LokSabha Elections 2024: राजस्थान में दूसरे चरण की 13 सीटों पर मतदान कल, प्रचार के अंतिम दिन राजनीतिक दलों ने झोंकी ताकत

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार बुधवार शाम 6 बजे थम गया। अंतिम दिन भाजपा-कांग्रेस के बड़े केन्द्रीय नेता तो प्रदेश के दौरे पर नहीं रहे, लेकिन प्रदेश के नेताओं ने पूरी ताकत झोंकी।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Apr 25, 2024

Loksabha Elections 2024: प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार बुधवार शाम 6 बजे थम गया। अंतिम दिन भाजपा-कांग्रेस के बड़े केन्द्रीय नेता तो प्रदेश के दौरे पर नहीं रहे, लेकिन प्रदेश के नेताओं ने पूरी ताकत झोंकी। चुनावी सभाओं के साथ ही रोड-शो और रैलियां कर अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की। कुछ नेता प्रचार का समय खत्म होने के बाद देरी से पहुंचने के चलते सभाएं संबोधित नहीं कर सके। बाद में सड़क पर ही खड़े होकर बिना माइक के लोगों से संवाद किया। प्रचार थमने के बाद प्रदेश के नेता चुनावी जोड़तोड़ की रणनीति में जुट गए, वहीं क्षेत्रीय नेताओं-कार्यकर्ताओं ने घर-घर जनसंपर्क करना शुरू कर दिया। दूसरे चरण में 13 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान होगा।

दूसरे चरण के प्रचार में भाजपा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के सीएम नायब सैनी, फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत, पहलवान दिलीप सिंह राणा उर्फ खली, एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई बड़े नेता आए। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व अन्य नेताओं ने जनसभाएं और रोड-शो किए।

ये भी पढ़ें :कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति को बढ़ावा देने वाला चेहरा हुआ बेनकाब – शेखावत

उधर, कांग्रेस के प्रचार को लेकर पार्टी के बड़े केन्द्रीय नेता नहीं आए। ऐसे में प्रचार की पूरी कमान प्रदेश के नेताओं ने ही संभाली। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिहं डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कमान संभाली।

13 सीटों पर 152 उम्मीदवार मैदान में, दो सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला
दूसरे चरण में 13 लोकसभा सीटों पर 152 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में 11 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के उम्मीदवारों में सीधा मुकाबला है, वहीं 2 लोकसभा सीटें बाड़मेर और बांसवाड़ा त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी हैं। बांसवाड़ा में भाजपा-कांग्रेस के अलावा बीएपी उम्मीदवार टक्कर दे रहे हैं, वहीं बाड़मेर में निर्दलीय रविन्द्र सिंह भाटी त्रिकोणीय मुकाबले में हैं।