6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदमाशों ने ट्रक चालक के हाथ-पैर बांध केबिन में पटका, ट्रक को ले गए सुनसान इलाके में, दिया वारदात को अंजाम

बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि 14 नंबर पुलिया के पास चार बदमाशों ने हाईवे के किनारे खड़े ट्रक चालक के हाथ पैर बांधकर केबिन में पटक दिया और लूट ( Loot with Truck driver ) की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश ट्रक के टायर ( Tire Theft ) बैट्री निकाल कर फरार हो गए। ( Jaipur Crime News )

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Feb 09, 2020

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

जयपुर

बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि 14 नंबर पुलिया के पास चार बदमाशों ने हाईवे के किनारे खड़े ट्रक चालक के हाथ पैर बांधकर केबिन में पटक दिया और लूट ( Loot with Truck driver ) की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश ट्रक के टायर बैट्री निकाल कर फरार हो गए।

यह है पूरा मामला ( Jaipur Crime News )

पुलिस ( Jaipur Police ) ने बताया कि हरियाणा निवासी ट्रक चालक शमशेर सिंह शनिवार रात अपने ट्रक को 14 नंबर पुलिया के ऊपर ट्रक को हाईवे किनारे खड़ा कर सो रहा था इसी दौरान रात करीब 2.30 बजे चार लोग ट्रक के पास आए और ट्रक चालक को जगाकर अंदर केबिन में घुस गए चालक ने जब विरोध किया तो मारपीट कर हाथ पैर बांध दिए। बाद में ट्रक को दौलतपुरा इलाके के सेवापुरा गांव ले गए, जहां सुनसान जगह पर जाकर ट्रक के 6 टायर खोल लिए और बैटरी निकालकर मौके से फरार हो गए।


पुलिस चारों आरोपियों की तलाश में जुटी


किसी तरह खुद को छुड़ाकर चालक ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों की तलाश में जुटी है। हुलिए के आधार पर पुलिस आरोपियोंं की तलाश कर रही है।


चालक बुरी तरह से डरा हुआ है


पुलिस ने बताया कि जिस जगह घटना हुई है वहां पर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। घटना के बाद से चालक बुरी तरह से डरा हुआ है। हुलिए के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं पुलिस ने बताया कि टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं।

( प्रतीकात्मक तस्वीर )

यह भी पढ़ें...

बेटे के साथ बाइक पर पीहर जा रही थी महिला, रास्ते में हुआ दर्दनाक हादसा... मां की मौत, बेटा घायल

ऑटो रिक्शा से करते थे 'नशे' की तस्करी, SOG ने की कार्रवाई, पुलिया के नीचे से दबोचा

कलक्टर ने लिखा 'लेटर', बताया ऐसे 'जिन्न' के बारे में, जिससे छुटकारे का कोई इलाज नहीं है