
प्रतीकात्मक तस्वीर
जयपुर
बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि 14 नंबर पुलिया के पास चार बदमाशों ने हाईवे के किनारे खड़े ट्रक चालक के हाथ पैर बांधकर केबिन में पटक दिया और लूट ( Loot with Truck driver ) की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश ट्रक के टायर बैट्री निकाल कर फरार हो गए।
यह है पूरा मामला ( Jaipur Crime News )
पुलिस ( Jaipur Police ) ने बताया कि हरियाणा निवासी ट्रक चालक शमशेर सिंह शनिवार रात अपने ट्रक को 14 नंबर पुलिया के ऊपर ट्रक को हाईवे किनारे खड़ा कर सो रहा था इसी दौरान रात करीब 2.30 बजे चार लोग ट्रक के पास आए और ट्रक चालक को जगाकर अंदर केबिन में घुस गए चालक ने जब विरोध किया तो मारपीट कर हाथ पैर बांध दिए। बाद में ट्रक को दौलतपुरा इलाके के सेवापुरा गांव ले गए, जहां सुनसान जगह पर जाकर ट्रक के 6 टायर खोल लिए और बैटरी निकालकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस चारों आरोपियों की तलाश में जुटी
किसी तरह खुद को छुड़ाकर चालक ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस चारों आरोपियों की तलाश में जुटी है। हुलिए के आधार पर पुलिस आरोपियोंं की तलाश कर रही है।
चालक बुरी तरह से डरा हुआ है
पुलिस ने बताया कि जिस जगह घटना हुई है वहां पर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। घटना के बाद से चालक बुरी तरह से डरा हुआ है। हुलिए के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं पुलिस ने बताया कि टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रहे हैं।
( प्रतीकात्मक तस्वीर )
यह भी पढ़ें...
Updated on:
10 Feb 2020 12:01 am
Published on:
09 Feb 2020 11:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
