
इस आयोजन को लेकर क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह है।
आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वितीया शुक्रवार को देशभर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जा रही है। राजधानी जयपुर में वृहद स्तर पर इस बार भी सार्वजनिक रथयात्रा वर्जित रहेगी। भक्त भगवान का रथ खींचते हुए नजर नहीं आएंगे। शहर आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में सुबह मंदिर प्रांगण में रथयात्रा महोत्सव मनाया गया। सुबह गर्भ गृह के पश्चिम द्वार से ठाकुरजी को चांदी के रथ में विराजमान कर निज मंदिर की परिक्रमा करवाई। बड़ी संख्या में भक्तों का दर्शनों के लिए तांता देखने को मिला। माध्वीय गौड़ीय संप्रदाय के वैष्णव जन हरिनाम संकीर्तन करते रथ यात्रा के साथ चलते हुए दिखे। बड़ी चौपड़ स्थित लक्ष्मीनारायणजी मंदिर में ठाकुरजी का पंचामृत अभिषेक कर नवीन पीली पोशाक धारण कराई गई। चल विग्रह को परिक्रमा कराई गई ।
यात्रा अंतिम समय में की रद्द
इधर जगतपुरा स्थित कृष्ण बलराम मंदिर, हरे कृष्णा मूवमेंट जगतपुरा की ओर से शाम चार बजे निकलने वाली जगन्नाथ रथयात्रा नहीं निकलेगी। एमआईरोड स्थित खासा कोठी सर्किल से शुरू होकर शहीद स्मारक के रास्ते निकलने वाली यात्रा को धारा 144 लागू होने से यात्रा को रद्द कर दिया गया है । शाम को मंदिर में पारंपरिक रथ यात्रा और पूजा अर्चना की जाएगी। इससे पूर्व यात्रा की पूरी तैयारियां इस बार खास की गई थी । बारह भाईयों का चौराहा स्थित प्राचीन जगन्नाथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना हुई। भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया। इस्कान मंदिर, अक्षरधाम मंदिर में भी विशेष पूजा अर्चना के साथ ही सुबह से भक्तों का जमावड़ा देखने को मिला ।
Updated on:
01 Jul 2022 12:42 pm
Published on:
01 Jul 2022 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
