
कर्नाटक में हार गए, राजस्थान किसी भी कीमत पर नहीं हारना है: संतोष
जयपुर. चुनावी साल और भाजपा की चिंतन बैठक। सवाईमाधोपुर में दो दिन चली इस बैठक को नाम दिया गया था विजय संकल्प बैठक। बैठक में भाजपा की गुटबाजी को दूर कर चुनाव में जुट जाने का ऐलान किया गया। भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष के नेतृत्व में बैठक हुई। संतोष ने कहा कि कर्नाटक में भले ही हार गए, लेकिन राजस्थान में किसी भी कीमत पर नहीं हारना है। प्रदेश में सरकार बनानी है। किसी भी स्तर पर इस बार गलती नहीं करनी है। कई राज्यों में चुनाव होने हैं, लेकिन राजस्थान उन राज्यों में शामिल है, जो भाजपा के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। संतोष ने यह साफ कर दिया कि गिले-शिकवे दूर कर चुनाव में जुट जाएं।
हर बूथ पर जीत का लिया संकल्प: जोशी- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि विधानसभा चुनाव में हर बूथ पर ऐतिहासिक जीत का संकल्प लिया गया है। महिला एवं दलित विरोधी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने, तुष्टीकरण और परिवारवाद की राजनीति को समाप्त करने का भी संकल्प लिया गया। 18 जुलाई को अजमेर में कांग्रेस के कुशासन एवं युवाओं को छात्रवृति नहीं देने के खिलाफ भाजपा बड़ा आंदोलन करेगी। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस सरकार को घेरा जाएगा।
आठ सत्रों में चुनावी रणनीति पर मंथन
बैठक में आठ सत्र हुए। आखिरी सत्र को संबोधित करते हुए संगठन महामंत्री ने कहा कि सभी नेता सामूहिक रूप से काम करे। संतोष ने गहलोत सरकार की योजनाओं और पूर्ववर्ती भाजपा सरकारों की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा ने जनता के लिए बेहतर काम किया है। उन्होंने इशारों-इशारों में सभी नेताओं को यह साफ कर दिया कि इधर-उधर जाने की बजाय एक जाजम पर बैठकर निर्णय करें।
... तो नहीं सुलझेगा ईआरसीपी का मुद्दा
बैठक में संतोष ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर काम करें और ईआरसीपी पर राज्य सरकार के झूठ को सबके सामने लाएं। ईआरसीपी मामले में यह साफ करना चाहिए कि इसमें केंद्र सरकार के स्तर पर कोई कमी नहीं रखी गई है। दो राज्यों का मामला है और जब तक इनके नियम-शर्तों में सुधार नहीं होगा, तब तक ईआरसीपी का मुद्दा नहीं सुलझेगा।
गहलोत-पायलटकी भी चर्चा
बैठक के कहा गया कि गहलोत सरकार सोशल मीडिया के जरिए अपनी ब्रांडिंग करने में लगे हैं। गहलोत झूठी वाहवाही लूट रहे हैं। इसका जवाब देने के लिए सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया कैंपेन चलाए जाने चाहिए। एक नेता ने सचिन पायलट को लेकर कहा कि यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि उन्हें क्या जिम्मेदारी दी जाने वाली है। इस पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि पायलट को कुछ भी बनाए, वे ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाएंगे।
झुंझुनूं व नागौर आ सकते हैं पीएम
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राजस्थान यात्राओं को लेकर भी चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि उनका जल्द ही झुंझुनूं और नागौर जिले का दौरा बन सकता है। इसी तरह सरकार के खिलाफ परिवर्तन यात्राएं भी निकालने पर विचार-विमर्श हुआ। ये यात्राएं तीन नेता निकाल सकते हैं। भाजपा इस माह और अगस्त में राज्य सरकार के खिलाफ ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान शुरू करेगी।
ये रहे मौजूद: बैठक में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, अर्जुन मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, सुखबीर सिंह जौनपुरिया, जसकौर मीणा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी, अशोक परनामी, वासुदेव देवनानी, जितेन्द्र गोठवाल सहित कई नेता मौजूद रहे।
Published on:
11 Jul 2023 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
