26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया पर प्यार: दिल्ली की लड़की ने चौमूं के प्रेमी से थाने में लिए सात फेरे, थानाधिकारी ने कन्यादान की रस्म निभाई

चौमूं पुलिस थाने का मंगलवार शाम वातावरण कुछ हटकर नजर आया, जहां जब एक प्रेमी जोड़े ने थाने के मंदिर में सात फेरे लिए और मांगलिक मंत्रोच्चारण गुंजायमान हो उठे।

less than 1 minute read
Google source verification
love-story

चौमूं पुलिस थाने में हुई शादी। फोटो: सोशल

चौमूं। चौमूं पुलिस थाने का मंगलवार शाम वातावरण कुछ हटकर नजर आया, जहां जब एक प्रेमी जोड़े ने थाने के मंदिर में सात फेरे लिए और मांगलिक मंत्रोच्चारण गुंजायमान हो उठे। खास बात यह रही कि थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने स्वयं कन्यादान की रस्म निभाई और दोनों परिवारों को साथ लाकर विवाह को सम्पन्न कराया।

थानाप्रभारी ने बताया कि दिल्ली की एक युवती और चौमूं के युवक की पहचान सोशल मीडिया पर हुई थी। बातचीत का सिलसिला बढ़ा और दोनों ने शादी का निर्णय किया, लेकिन जब यह बात परिवारों तक पहुंची तो बात बनती नजर नहीं आई। इसी बीच युवती प्रेमी से मिलने दिल्ली से चौमूं पहुंच गई। दोनों पक्षों के परिवारजनों के सहमत नहीं होने के डर से प्रेमी जोड़ा बीती रात थाने में पहुंच गया। उन्होंने पुलिस से शादी करने की बात रखी।

दोनों पक्षों को किया राजी

थानाप्रभारी ने बताया कि थाने पहुंची युवती ने साफ कहा कि यदि उसकी शादी नहीं करवाई गई तो वह किसी तरह का कदम उठा लेगी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लड़की के माता-पिता को दिल्ली से बुलाया गया। दोनों पक्षों को बैठाकर समझाइश की और बातचीत कर दोनों परिवारों को विवाह के लिए राजी किया। शाम को थाने के मंदिर में युवक और युवती का विधिवत विवाह सम्पन्न हुआ। यह मामला चौमूं क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग