
Lunar Eclipse 2020 In Hindi
जयपुर. 5 जुलाई को चंद्रग्रहण लगने जा रहा है जोकि साल का तीसरा ग्रहण होगा। रविवार के दिन लगनेवाला यह चंद्रग्रहण उपछाया चंद्रग्रहण होगा जोकि भारत में दिखाई भी नहीं देगा. इसका सूतक भी नहीं माना जाएगा। हालांकि ज्योतिष और धार्मिक ग्रंथों के अनुसार यह चंद्रग्रहण कुछ मानसिक परेशानियां तो जरूर देगा.
शास्त्रों में ग्रहण के बाद दान देने का भी महत्व बताया गया है. चंद्रग्रहण के बाद चंद्रमा से संबंधित चीजों को जरूरतमंदों को दान करने से चंद्रदेव की कृपा प्राप्त होती है. चंद्रमा मानसिक शांति, माता के सुख, धन—संपत्ति के कारक होते हैं और उनकी प्रसन्नता से इन चीजों का लाभ होता है.
ज्योतिषाचार्य पंडित दीपक दीक्षित बताते हैं कि दान करने से जहां ग्रहण के दोष दूर होते हैं वहीं दानदाता को चंद्रदेव का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. चंद्रमा से संबंधित चीजों में मुख्यत: चांदी, दूध और चावल का दान दिया जाता है. अलग—अलग वस्तुओं के दान के फल भी अलग—अलग होते हैं.
चावल का दान करने से सर्वसुख प्राप्त होता है. दूध का दान करने से चंद्रमा के साथ ही विष्णुजी और लक्ष्मी माता का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है। इससे घर हमेशा धन-धान्य से भरा रहता है. चांदी हालांकि बहुत महंगी आती है पर इसका दान करने से अथाह दौलत प्राप्त होती है।
Published on:
04 Jul 2020 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
