
जयपुर/ बेंगलुरु/ गुरुग्राम।
मध्य प्रदेश के हाई वोल्टेज राजनितिक उठापठक के बीच सियासी बाड़ेबंदी में रखे गए विधायकों की मौज हो रही है। पिंकसिटी जयपुर में जहां कमलनाथ सरकार को बचाने की कवायद में कांग्रेस खेमे की बाड़ेबंदी की गई है, तो वहीं एमपी में सरकार बनाने की मंशा से बीजेपी ने बेंगलुरु में कांग्रेस के नाराज़ और इस्तीफा दे चुके विधायकों को एकजुट किया है। इन तमाम विधायकों को जिन भी रिज़ॉर्ट या आलीशान होटल में ठहराया गया है, वहां उनकी रॉयल देखभाल का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक़ इन विधायकों को जयपुर और बेंगलुरु के रिजॉर्ट्स में तब तक ठहराया जा सकता है जब तक मध्य प्रदेश में चल रही उठापठक की स्थितियां सामान्य नहीं हो जाती। ऐसे में सम्भावना जताई जा रही है कि जब तक मध्य प्रदेश के कमलनाथ सरकार आगामी विधानसभा सत्र में बहुमत दिखा पाती है या नहीं, तब तक इन विधायकों की मेहमाननवाज़ी पर कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी।
बेंगलुरु में 'रॉयल' इंतज़ाम
कमलनाथ सरकार से नाराज़ कांग्रेसी विधायकों को बेंगलूरु शहर से लगभग 60 किलोमीटर और बेंगलूरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगभग 17 किलोमीटर दूर नन्दी हिल्स के पास प्रेस्टिज गोल्फशायर में ठहराया गया है। ये सभी विधायक वो हैं जिन्होंने पार्टी से बगावत करते हुए अपने इस्तीफे दे दिए हैं। हालांकि अभी तक स्पीकर ने इन सभी विधायकों के इस्तीफों को स्वीकार नहीं किया है।
19 विधायकों के लिए 5 विला बुक
जानकारी के मुताबिक़ बेंगलुरु के प्रेस्टिज गोल्फशायर में 19 विधायकों को ठहराया हुआ है। इनके लिए यहां पांच विला बुक करवाए गए हैं। हर विला 4 BHK का है। वहीं हर विला के साथ स्विमिंग पूल और जिम समेत तमाम तरह की लग्ज़री सुविधाएं हैं। बताया गया है कि ये विधायक यहां जितनी अधिक सुविधाओं का उपभोग करेंगे, उनके ठहरने में खर्च उसके अनुपात में बढ़ता जाएगा।
'पत्रिका' सूत्रों के मुताबिक़ इस आलीशान रिज़ॉर्ट का किराया न्यूनतम प्रतिदिन 30 हजार रुपए है। जबकि सुविधाओं के उपभोग के साथ यह अधिकतम 60 हजार तक पहुंच जाती है। यह रिसॉर्ट 275 एकड़ क्षेत्र में फैला है जिसमें 228 विला हैं। हर विला 4 BHK में है।
मिली जानकारी के अनुसार यह रिसॉर्ट मशहूर बिल्डर प्रेस्टिज ग्रुप का है जिसके सीएमडी अब्दुल रज्जाक है। यह प्रदेश के सबसे बड़े बिल्डरों में से एक हैं।
.. इधर जयपुर में भी 'रॉयल' बाड़ेबंदी
एमपी के कांग्रेस विधायकों की जयपुर में दो जगह सियासी बाड़ेबंदी हुई है। विधायकों को आमेर के बुएना विस्टा होटल और चंदवाजी के चक स्थित नेचर फार्म्स के ट्री हाउस रिसॉर्ट में रखा गया है। कांग्रेस के संकटमोचक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की निगरानी में आमेर की बुएना विस्टा होटल और ट्री हाउस रिसॉर्ट में विधायकों का ठहराव किया गया है। ट्री हाउस रिसॉर्ट के मुख्य गेट पर करीब आधा किमी दूर ही मीडिया व अन्य ग्रामीणों को रोक दिया गया। यहां किसी को भी रिसॉर्ट में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
ट्री हाउस रिसॉर्ट जयपुर दिल्ली हाइवे पर एमिटी यूनिवर्सिटी के सामने पहाड़ियों के बीच में बना हुआ है। यहां आमजन की आवाजाही नहीं रहती जिससे यह जगह एकदम सुरक्षित मानी जा रही है। हालांकि मुख्य गेट पर पर्याप्त पुलिस जाप्ता व सिविल में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।
जयपुर एयरपोर्ट से ब्यूना विस्टा रिसॉर्ट करीब 25 किलोमीटर दूर है। वहीं, ट्री हाउस रिसॉर्ट करीब 59 किलोमीटर दूर है। दोनो ही रिसॉर्ट की बीच भी करीब 34 किलोमीटर की दूरी है। दोनों रिसॉर्ट में फिलहाल आम लोगों के लिए बुकिंग कैंसिल है। अब ये दोनों रिसोर्ट मध्यप्रदेश कांग्रेस के एपिक सेंटर बन चुके हैं।
करीब आठ एकड़ में फैले ब्यूना विस्टा रिसॉर्ट में 52 कमरे हैं। पहले दिन 42 कमरे विधायकों के लिए बुक किए गए। शेष कमरों में सैलानी रुके हुए थे। माना जा रहा है कि गुरुवार को ये कमरे भी खाली हो जाएंगे। एक कमरे का किराया 18 से 20 हजार रुपए तक है। इस रिसॉर्ट को फ्रांस की एक कम्पनी चला रही है।
वहीं द ट्री हाउस रिसॉर्ट की खूबियां इसके विला हैं। वाटर, ट्री और अर्थ हाउस में बंटे इस हाउस में 66 कमरे हैं। वाटर हाउस की कीमत 26 हजार, ट्री हाउस की 22 से 26 हजार और अर्थ हाउस की कीमत आठ से 12 हजार रुपए के बीच है। कांग्रेस नेताओं की मानें तो यहां 48 कमरे बुक हैं। यह रिसॉर्ट स्टेट वाइल्ड लाइफ बोर्ड के सदस्य सुनील मेहता का है।
गुरुग्राम में भी रॉयल 'बाड़ेबंदी'
राजस्थान के जयपुर और कर्नाटका के बेंगलुरु की ही तर्ज़ पर एक बाड़ेबंदी हरियाणा के गुरुग्राम में भी की गई है। यहां देश के सबसे बड़े होटल ग्रुप आईटीसी ग्रैंड भारत में मध्य प्रदेश से आए बीजेपी विधायकों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। होटल के मुख्य बिल्डिंग से सटे एक 'ख़ास' एरिया में इन विधायकों को ठहराया गया है।
मुख्य होटल से इनकी कनेक्टिविटी के बीच में हरियाणा पुलिस के सीआईडी से लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का कड़ा पहरा है। इन बिलाज में ठहरे विधायकों की तमाम सुख-सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। जिसमें पर्सनल स्विमिंग पूल से लेकर कोर्टयार्ड और इंटरटेनमेंट एरिया से लेकर डायनिंग एरिया, सब कुछ मुख्य होटल से अलग है।
इसके साथ ही होटल के तरफ से एक पूरी टीम इनकी देखरेख कर रही है। पूरे इलाके के तमाम कॉरिडोर के सीसीटीवी कैमरे से लेकर किसी को भी मोबाइल से शूट करने का परमिशन नहीं है। इस होटल में ज्यादातर विदेशी मेहमान आते रहते हैं लेकिन इन विधायकों के लिए जो एरिया बुक है उसमें किसी की भी इंट्री नहीं है। साथ ही एक कॉन्फ्रेंस रूम भी है, जहां पर समय-समय पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता इन विधायकों को पार्टी की अगली रणनीति के बारे में जानकारी देते रहते हैं।
गुरुग्राम के जिस आलीशान विधायकों को ठहराया गया है, वह स्टूडियो अपार्टमेंट विला हैं। जिनके एक दिन की किराए की बात करें तो सुविधाओं के आधार पर 70 हज़ार से एक लाख रुपए तक खर्च होंगे।
जानकारी के मुताबिक़ इन विधायकों के लिए आईटीसी ग्रैंड भारत की शेफ की एक पूरी टीम इनके खान-पान का ध्यान रख रही है हालांकि होटल के उस हिस्से में जैमर लगा है, लेकिन विशेष परमिशन पर कॉल से लेकर फोन की व्यवस्था की गई है। पूरे होटल के आसपास सैकड़ों की संख्या में हरियाणा पुलिस के सीआईडी के जवान तैनात हैं। हर आने-जाने वाले शख्स पर नजर राखी जा रही है।
होटल से सटे निजी अपार्टमेंट के इलाकों पर भी आने जाने वाले लोगों पर हरियाणा पुलिस और उसकी सीआईडी टीम की विशेष नजर है। गुरुग्राम मुख्य शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर अरावली के जंगलों में बसा ये होटल आईटीसी की सबसे बड़ी प्रॉपर्टी है। इसमें करीब 300 एकड़ में फैले गोल्फ कोर्स के साथ ही ये तमाम तरह की सुविधाओं से लैस है।
Published on:
12 Mar 2020 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
