
Maha Kumbh 2025 : रेलवे ने एक नई व्यवस्था की है। राजस्थान से करीब 100 रेलकर्मी प्रयागराज जाएंगे। इसके साथ ही अलग-अलग रंग की जैकेट पहनेंगे। तो इसके पीछे वजह यह है कि प्रयागराज में जनवरी-2025 से महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा और रेलवे की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए राजस्थान से 100 से अधिक रेलवे अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इन कर्मियों को विभागवार अलग-अलग जिमेदारियां सौंपी जाएंगी।
ट्रेनों और स्टेशनों पर टिकट वितरण, सुरक्षा जांच और परिचालन व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न जोनल रेलवे से कर्मियों को दो महीने तक ड्यूटी पर रखा जाएगा। कर्मचारियों के लिए विभागवार अलग-अलग रंग की सेटी जैकेट तय की गई है, जिससे यात्री उन्हें आसानी से पहचान सकेंगे।
महाकुंभ 2025 में जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबर। नए साल में जयपुर से प्रयागराज के लिए नई फ्लाइट शुरू होगी। जानकारी के अनुसार स्पाइसजेट एयरलाइन कंपनी 12 जनवरी से 10 फरवरी के मध्य जयपुर से प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट संचालित करेगी। यह फ्लाइट जयपुर से रोजाना सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी। महज 1 घंटे 50 मिनट में प्रयागराज पहुंचेगी। इसी तरह प्रयागराज से यह फ्लाइट सुबह साढ़े नौ बजे रवाना होकर सुबह साढ़े ग्यारह बजे जयपुर पहुंचेगी।
Published on:
25 Dec 2024 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
