25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराजा सूरजमल को युद्ध में हारा बताया, इतिहास को लेकर विवाद गहराया

तीन साल पहले बॉलीवुड फिल्म पानीपत से शुरू हुआ विवाद अब एक टीवी धारावाहिक तक आ पहुंचा है। धारावाहिक में खांडेराव होल्कर से पूर्व महाराजा सूरजमल को युद्ध में हारना दिखाया है। वहीं, इतिहासकारों का दावा है कि पूर्व महाराजा सूरजमल कभी युद्ध नहीं हारे। बल्कि खांडेराव होल्कर की मौत उनके साथ युद्ध में हुई थी। इसको लेकर रूपवास व कुम्हेर थाने में दो अलग-अलग एफआइआर दर्ज कराई गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
fhbgzjlvkaiunaf.jpg

तीन साल पहले बॉलीवुड फिल्म पानीपत से शुरू हुआ विवाद अब एक टीवी धारावाहिक तक आ पहुंचा है। धारावाहिक में खांडेराव होल्कर से पूर्व महाराजा सूरजमल को युद्ध में हारना दिखाया है। वहीं, इतिहासकारों का दावा है कि पूर्व महाराजा सूरजमल कभी युद्ध नहीं हारे। बल्कि खांडेराव होल्कर की मौत उनके साथ युद्ध में हुई थी। इसको लेकर रूपवास व कुम्हेर थाने में दो अलग-अलग एफआइआर दर्ज कराई गई है।

अहिल्याबाई धारावाहिक के 17 नवंबर 2022 के एपिसोड में पात्र खांडेराव होल्कर की ओर से पूर्व महाराजा सूरजमल के खिलाफ गलत टिप्पणी करते हुए व खांडेराव की ओर से युद्ध में हारना बताया गया है। इसको लेकर करीब एक दर्जन से अधिक संगठनों ने विरोध भी जताया है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी धारावाहिक निर्माता से माफी मांगने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। अब 26 नवंबर को भरतपुर दौरे पर आ रहे राज्यपाल के सामने भी यह प्रकरण उठाने का निर्णय लिया गया है।

कुम्हेर का किला, जहां युद्ध में होल्कर की हुई थी मृत्यु

वरिष्ठ इतिहासकार रामवीर सिंह वर्मा ने बताया कि मराठों की सेना 1754 ईस्वी में महाराजा मल्हार राव होल्कर के पुत्र खांडेराव के नेतृत्व में जयपुर पहुंची। इसके बाद भरतपुर पहुंचे तो महाराजा सूरजमल से दो करोड़ रुपए मांगे। महाराजा सूरजमल ने कर देने से इनकार कर दिया तो खांडेराव ने सेना के साथ कुम्हेर किले को घेर लिया। युद्ध में खांडेराव होल्कर तोप के गोले से मारा गया। खांडेराव होल्कर की मृत्यु पर शोक प्रकट करते हुए पूर्व महाराजा सूरजमल ने काले वस्त्र भेजे। गांगरसौली में मंदिर व छतरी बनवाई, जो कि आज भी स्थित है। 2019 में भी हो चुका विवाद नवंबर 2019 में भी बॉलीवुड फिल्म पानीपत में गलत तथ्य प्रस्तुत करने पर विवाद हुआ था। इसको लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए थे।