31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

75,913 परीक्षार्थी देंगे महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और राजस्थान राज्य गांधी स्मारक निधि की ओर से महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा आगामी रविवार को आयोजित होगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए गए हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Nov 18, 2022

75,913 परीक्षार्थी देंगे महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा

75,913 परीक्षार्थी देंगे महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा


राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और राजस्थान राज्य गांधी स्मारक निधि की ओर से महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा आगामी रविवार को आयोजित होगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए गए हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों और सिद्धान्तों से विद्यार्थियों को रूबरू कराने के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पहली से 12वीं तक के कॉलेजों में पढ़ रहे नियमित विद्यार्थी भाग लेंगे। बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि इस परीक्षा के लिए स्कूल और कॉलेज स्तर के कुल 75,913 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए तीन गु्रप होंगे। स्कूल के पहली से आठवीं के विद्यार्थी गु्रप-1, नवीं सेे 12वीं तक के विद्यार्थी गु्रप-2 और कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थी गु्रप-3 की परीक्षा में भाग लेंगे। गु्रप-1 परीक्षा का प्रश्न पत्र 50 अंकों, गु्रप 2 व गु्रप-3 परीक्षा का प्रश्न पत्र 100 अंकों का होगा और परीक्षा अवधि 90 मिनट होगी।

यह भी पढ़ें : वनपाल भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी, 20 नवंबर तक करवा सकेंगे ऑनलाइन आपत्ति दर्ज

यह परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 3.30 बजे के सत्र में होंगी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों और नजदीकी शहरी क्षेत्र में 259 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं। संबंधित शाला प्रधान तथा महाविद्यालय के प्राचार्य पूर्व में आवेदन करते समय प्रयुक्त यूजर आई.डी. और पासवर्ड से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्रवेश पत्रों की हार्ड कापी मुद्रित कर प्रमाणीकरण के बाद संबन्धित परीक्षार्थियों को वितरित करेेगे। ऑनलाइन प्रवेश पत्रों और परीक्षा केंद्र की सामग्री डाउनलोड़ संबंधी समस्या के लिए 0145-2632865, 2627454 और अन्य सहायता के लिए बोर्ड नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं. 0145-2632866, 2632867, 2632868 पर सम्पर्क किया जा सकता है।