
जयपुर। नाहरगढ़ फोर्ट स्थित जयपुर वैक्स म्यूजियम में दर्शकों को भारतीय टीम के स्टार क्रिकेट महेंद्र सिंह धोनी देखने को मिलेंगे। अगले महीने उनकी वैक्स स्टैच्यू म्यूजियम में लग जाएगी। इसके अलावा स्वामी विवेकानंद और ट्रांसफॉर्मर श्रेणी का रोबोट भी म्यूजियम में दर्शक देख सकेंगे। माही की स्टैच्यू के लिए दर्शकों से ऑनलाइन राय मांगी गई थी। विरोट कोहली और माही के बीच मुकाबला था।
म्यूजियम का टाइम बढाया
म्यूजियम के डारेक्टर अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि यह दुनिया का पहला वैक्स म्यूजियम है जो हैरिटेज साइट पर बना है। हाल ही में शाम सात बजे तक की अवधि को बढ़ाया था अब जल्द ही रात आठ बजे तक पर्यटक म्यूजियम में आकर वैक्स स्टैच्यू को निहार सकेंगे।
यह भी पढें :फैशन शो में हेयर, मेकअप और गारमेंट्स के लेटेस्ट ट्रेंड्स को किया प्रजेंट, देखें तस्वीरें
नवम्बर में मिलिए कैप्टन कूल से
आने वाले समय में म्यूजियम में और भी कई परिवर्तन होने जा रहे है। बच्चों के आकर्षण के लिए ट्रांसफार्मर श्रेणी में अब रोबोट भी देखने को मिलेगा। लोगों की विशेष मांग पर क्रिकेटर एमएस धोनी का भी एक भव्य वैक्स स्टेच्यू और स्वामी विवेकानंद का वैक्स स्टेचू नवंबर में लगा दिया जाएगा। शीशमहल की ग्लास फ्लोरिंग में भी कलात्मक परिवर्तन किये गए हैं, जिसके कारण पर्यटकों को शीशमहल की छटा और भी लुभा रही है।
आकर्षित करता रॉयल दरबार
जयपुर रियासत के महाराजाओं और महारानी के भव्य वैक्स स्टेच्यू रॉयल दरबार की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं। शीशमहल भी खा है। ये 25 लाख से भी ज्यादा कांच के टुकड़ों को कारीगरी के साथ तराशकर बनाया है। भव्य शीशमहल का यह अदभुत संगम पर्यटकों आकर्षित करता है।
Updated on:
11 Oct 2017 03:59 pm
Published on:
11 Oct 2017 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
