
mahesh joshi
Rajasthan Election: कांग्रेस ने राजस्थान में अब तक पांच लिस्ट जारी कर दी है और हर लिस्ट में तीन बड़े नाम पूरा राजस्थान तलाश रहा है। इनमें पहला नाम है महेश जोशी, दूसरा शांति धारीवाल और तीसरा धर्मेन्द्र राठौड़...। तीन में से दो तो प्रदेश के टॉप तीन विभागों में मंत्री है और उनको पूरी उम्मीद थी कि उनका नाम तो पहली ही लिस्ट में आ जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हो सका है।
इस बीच महेश जोशी जो जयपुर की हवामहल सीट से प्रबल दावेदार है उनके टिकट को लेकर चर्चा तेज हो गई है। दरअसल जोशी का नाम अभी तक लिस्ट में नहीं आया है। वे सीएम गहलोत के बेहद करीबी हैं और गहलोत ही दिल्ली में आलाकमान के साथ बैठकर लिस्ट फाइनल कर रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी जोशी का नाम नही आ रहा है। इस बीच चर्चा चल रहा है कि पार्टी कहीं हवामहल से टिकट बदलने की तो तैयारी नहीं कर रही....?
हुआ यूं कि जयपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आर आर तिवाड़ी ने हवामहल से ताल ठोकने की तैयारी कर ली है। बताया जा रहा है कि उन्होनें नामाकंन दाखिल करने के लिए पर्चा ले लिया है। आर आर तिवाड़ी का कार्यालय बड़ी चौपड़ के नजदीक ही स्थित है और यह हवामहल क्षेत्र आता है। ऐसे में अब जोशी के समर्थकों का सब्र जवाब दे गया है और उन्होनें इसे लेकर हंगामा कर दिया है। जबकि आर आर तिवाड़ी को जयपुर शहर जिला का अध्यक्ष बनाने के लिए महेश जोशी समेत अन्य कई सीनियर नेताओं ने पैरवी की थी। हांलाकि आर आर तिवाड़ी भी कांग्रेस में काफी पुराना नाम है।
Published on:
02 Nov 2023 08:19 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
